/newsnation/media/media_files/2024/12/02/5k2Fpb0gmjDbM6tQ6Mtk.jpg)
Bollywood Actor Attend Funeral
Bollywood Actor Attend Funeral: बॉलीवुड स्टार्स एक्टिंग के अलावा कई इवेंट्स में शामिल होते हैं और अच्छी खासी कमाई करते हैं. शादी से लेकर, कॉन्सर्ट, बर्थडे पार्टी हो या फिर मुंडन स्टार्स परफॉर्म करते हैं और पैसे चार्ज करते हैं . लेकिन क्या आपको पता है कि बी-टाउन के सितारे अंतिम संस्कार में भी जाने के लिए पैसे चार्च करते हैं. हिंदी सिनेमा जगत के एक एक्टर ने इस बारे में खुलासा किया. हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो में इस एक्टर ने कई राज खोले. तो चलिए आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं.
कौन हैं ये एक्टर?
हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वो हैं चंकी पांडे, जो हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा बने. इस दौरान चंकी ने कई बड़े खुलासे किए. एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में तो बात की ही. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अंतिम संस्कार में भी बुलाया गया, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम भी मिली. एक्टर ने कहा- 'करियर की शुरुआत में एक्ट्रा इनकम के लिए इवेंट्स करता था. एक बार जब मैं शूट के लिए जा रहा था, तो मुझे इवेंट मैनेजर का कॉल आया और कहा कि 10 मिनट के लिए एक इवेंट में आना है, अच्छा पैसा मिलेगा. मैं पहुंचा तो लोग सफेद कपड़े में थे और आगे देखा तो डेड बॉडी रखी थी
'रोने के लिए ज्यादा पैसे देंगे'
चंकी पांडे (Chunky Panday) ने आगे कहा- 'मैं भोला था, मुझे लगा ऑर्गनाइजर ही मर गया. इसके बाद वो मैनेजर एक्टर को एक साइड में दिखाई दिया, तो उन्होंने उसे बुलाया. इसके बाद मैनेजर ने कहा कि सर टैंशन मत लीजिए, आपकी पेमेंट मेरे पास है, लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि अगर आप थोड़ा रो देंगे, तो आपको ज्यादा पैसे देंगे.'
ये भी पढ़ें- सामंथा ने नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हन के लगाई हल्दी, तस्वीरें हो रही वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us