DCP कार्यालय के बाहर डायरेक्टर-एक्टर के बीच हुई हाथापाई, जानें पूरा मामला

Bobby Islam-Manoj Mishra Fight: डीसीपी कार्यालय के बाहर डायरेक्टर और एक्टर के बीच झगड़ा हो गया है. दोनों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
FIGHT ACTO

Bobby Islam-Manoj Mishra Figh

Bobby Islam-Manoj Mishra Fight: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक्टर, डायरेक्टर के बीच लड़ाई की खबरें सामने आती रहती है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक डायरेक्टर और एक्टर के बीच भुवनेश्वर में डीसीपी कार्यालय के बाहर झगड़ा हो गया है. दोनों के बीच मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

कलाकारों को बदनाम करने का आरोप

उड़िया फिल्म के एक्टर मनोज मिश्रा के खिलाफ 12 नवंबर को कटक शहर में डायरेक्टर बॉबी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह इंडस्ट्री के कलाकारों और निर्देशकों को बदनाम कर रहे हैं. इससे पहले बॉबी इस्लाम ने मनोज मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. 20 नवंबर को दर्ज की गई अपनी एफआईआर में उन्होंने दावा किया कि एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकियां मिलीं और अपराधी ने मनोज मिश्रा के नाम का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि अगर उन्हें कोई नुकसान होता है तो इसके लिए मनोज मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. 

मनोज मिश्रा ने दर्ज कराई एफआईआर

वहीं, मनोज मिश्रा ने भी बॉबी इस्लाम के खिलाफ चंद्रशेखरपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. मनोज ने कहा कि बॉबी इस्लाम ने उन पर हमला करने की कोशिश की, उन्होंने कहा- 'मैं डर की स्थिति में था, जिसके लिए मैं पुलिस वाहन में आया था.'  वहीं मनोज ने ये भी आरोप लगाया कि बॉबी इस्लाम ने उनकी शादी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए और यही कारण है कि उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई. वहीं, अब दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Manoj Mishra bobby islam fight video Viral Video
      
Advertisment