New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/U5E5veFkNUHngwBGlt2H.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/sPxEstoZS3jUzY45egjU.jpg)
1/7
बॉबी देओल ने फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 1995 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. इसे 8 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ की कमाई की थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/wqATxQAGTB0MouUSbylr.jpg)
2/7
इसके अलावा 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'गुप्त' 9 करोड़ के बजट में बनी. बॉबी देओल की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये कमाए थे
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/hM5LOk3I5mMhleUXpMXP.jpg)
3/7
साथ ही बॉबी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'सोल्जर' 1998 में रिलीज हुई थी. 8 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/LW8VoeawKUjsB830lMyY.jpg)
4/7
वहीं बॉबी देओल की फिल्म 'बादल' सिनेमाघरों में साल 2000 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 10 करोड़ थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई की थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/HJy9hvR30NAbJpEZTe5n.jpg)
5/7
फिल्म 'यमला पगला दीवाना' साल 2011 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ का कलेक्शन किया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/ntkF6Z6o90pe30HlbF9Z.jpg)
6/7
2019 में रिलीज हुई 'हाउसफुल 4' को 175 करोड़ के बजट में बनाया गया था. मल्टीस्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ की कमाई की थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/k3jPxbiWWTlEUIR7TC5T.jpg)
7/7
इसके साथ साल 2023 में आई 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 915 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में बॉबी ने विलेन का किरदार निभाया था.
Bollywood News in Hindi
Entertainment News in Hindi
Aashram
latest news in Hindi
Bobby Deol films
Bobby Deol
Bobby Deol Career
Bobby Deol Animal