आखिर हेमा मालिनी से क्यों नाराज हुआ बुजुर्ग? एक्ट्रेस से करने लगा ये शिकायत, वीडियो वायरल

Hema Malini Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए हम आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं.

Hema Malini Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए हम आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hema Malini

Hema Malini

Hema Malini Viral Video: मुंबई में आज बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तिया अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए वोटिंग सेंटर पहुंच रहे हैं. जी हां, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, गुलजार, आमिर खान का परिवार, तमन्ना भाटिया समेत कई सितारे मतदान केंद्रों पर वोट डालते नजर आए. इसी बीच दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी मतदान के लिए पहुंचीं, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए हम आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हेमा मालिनी पोलिंग बूथ से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान पपराज़ी उन्हें घेर लेते हैं और रुकने के लिए कहते हैं. हेमा तुरंत रुक जाती हैं. इसके बाद फोटोग्राफर्स उनसे उंगली में लगी स्याही दिखाने को कहते हैं, जिसे वह कैमरे के सामने दिखाती हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

हेमा मालिनी के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक यूजर ने उन्हें “जया बच्चन वर्जन 2” कहा, तो दूसरे ने लिखा, “मेरी तीन साल की बेटी भी ऐसे रिएक्ट करती है जब फोटो के लिए पोज देने को कहता हूं.” किसी ने इसे “नाटक” बताया तो किसी ने “एक और जया” कहकर टिप्पणी की. कुछ यूजर्स ने उनकी मुस्कान पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह बहुत मुश्किल से स्माइल करती नजर आईं.

स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर उठा सवाल

इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मतदान के लिए आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खराब व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि वह सुबह साढ़े सात बजे से इंतजार कर रहे थे, जबकि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया. इस मुद्दे को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. वहीं, हेमा मालिनी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पपराज़ी से कहती नजर आ रही हैं, “देखो, मैं मुस्कुरा रही हूं. अब मेरी तुलना मत करना.”

ये भी पढ़ें: हनी सिंह ने दिल्ली की ठंड से बचने के लिए फैंस को दी इंटीमेसी की नसीहत, इंटरनेट पर हुई फजीहत

Hema Malini
Advertisment