क्राइम-थ्रिलर के हैं शौकीन, तो OTT पर देख डाले बॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में

Top 5 Crime Movies on OTT: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की टॉप 5 सच्ची क्राइम कहानियों पर बनी फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

Top 5 Crime Movies on OTT: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की टॉप 5 सच्ची क्राइम कहानियों पर बनी फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Top 5 Crime Movies

Top 5 Crime Movies

Top 5 Crime Movies On OTT: बॉलीवुड हमेशा से दिल दहला देने वाली कहानियां कहने में माहिर रहा है. खासतौर पर जब बात सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम फिल्मों की आती है, तो दर्शकों को झकझोर कर रख देने वाली कहानियां देखने को मिलती हैं. भारतीय फिल्ममेकर्स ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो न सिर्फ चौंकाती हैं, बल्कि समाज, सिस्टम और इंसाफ पर सोचने को भी मजबूर करती हैं. तो ऐसे में
आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड की टॉप 5 सच्ची क्राइम स्टोरीज पर आधारित फिल्मों पर, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

Advertisment

1. नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica)

ये फिल्म दिल्ली की मॉडल और बारटेंडर जेसिका लाल की हत्या पर आधारित है. फिल्म सत्ता के दुरुपयोग, सिस्टम की खामियों और मीडिया की ताकत को बेहतरीन ढंग से दर्शाती है. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी, विद्या बालन और मायरा कर्ण अहम भूमिकाओं में हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

2. तलवार (Talvar)

साल 2008 के चर्चित आरुषि तलवार-हेमराज दोहरे हत्याकांड पर आधारित यह फिल्म सच्चाई की कई परतों को खोलती है. फिल्म में इरफान खान एक जांचकर्ता की भूमिका में नजर आते हैं, जो केस के हर पहलू को अलग-अलग नजरिए से समझने की कोशिश करता है. इसमें सोहा अली खान और रजत कपूर माता-पिता के रोल में हैं. 'तलवार’ की खासियत ये है कि यह किसी एक थ्योरी को थोपने के बजाय पुलिस, फोरेंसिक और मीडिया- हर एंगल को सामने रखती है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

3. ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)

ये फिल्म 1993 के मुंबई बम धमाकों और उसके बाद हुई जांच पर आधारित है. यह भारत के सबसे भयावह आतंकी हमलों में से एक की सच्ची और रॉ तस्वीर पेश करती है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में केके मेनन, पवन मल्होत्रा, आदित्य श्रीवास्तव और श्वेता मेनन नजर आते हैं. IMDb पर 8.4 की रेटिंग के साथ यह फिल्म आज भी सबसे चर्चित क्राइम ड्रामा मानी जाती है. इसे आप यूट्यूब देख सकते हैं. 

4. बाटला हाउस (Batla House)

ये फिल्म साल 2008 की चर्चित बाटला हाउस मुठभेड़ पर आधारित है. हालांकि फिल्म पूरी तरह से डॉक्यूमेंट्री नहीं है, लेकिन यह घटना के आसपास की सच्चाई को बेहद प्रभावशाली ढंग से पेश करती है. फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जबकि मृणाल ठाकुर, मनोज पाहवा, राजेश शर्मा और अपारशक्ति खुराना सहायक किरदारों में नजर आते हैं. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो देख सकते हैं.

5. रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0)

ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो 1960 के दशक के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव से प्रेरित है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बेरहम हत्यारे का किरदार निभाया है, जबकि विक्की कौशल एक मानसिक स्थिति से जूझ रहे पुलिस अफसर के रोल में नजर आते हैं. आप इसे यूट्यूब और ZEE5 पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: गुलशन कुमार की हत्या करने वाला अब्दुल मर्चेंट की मौत, ऐसे गई सिंगर के हत्यारे की जान

Black Friday ott movies batla house
Advertisment