New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/wTcOVgZuYF1RTJCXtQc4.jpg)
Image Source Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/gldfuaqLHT6bKULdoDRb.jpg)
1/8
साउथ के एक फेमस संगीतकार परिवार से आने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/x8SaLOjYISauPRxl5i9B.jpg)
2/8
वहीं शादी के बाद से शिवश्री स्कंदप्रसाद और तेजस्वी सूर्या सोशल मीडिया के साथ-साथ पूरे देश की सुर्खियों में आ गए हैं. इसकी वजह है बीजेपी के सबसे युवा चेहरे तेजस्वी सूर्या से उनकी शादी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/FlQ8he26CgSHGs2MsHIA.jpg)
3/8
आपको बता दें कि शिवश्री स्कंदप्रसाद पेशे से संगीतकार हैं. यू-ट्यूब और दूसरे म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उनके गाने मौजूद हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/srSzDD7zPpu17DJkYC6n.jpg)
4/8
वहीं कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका के तौर पर पहचान रखने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद नृत्यांगना (डांसर) भी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/TzUKDba451OBW3oW250M.jpg)
5/8
इसके अलावा वो आहुति नाम की संस्था को खड़ा करने में जुटी हैं, जो संस्कृति को बचाने के लिए समर्पित है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/Ul4dhVAxk4sD8rRS5PrB.jpg)
6/8
ए आर रहमान की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 में एक गाना गा चुकी शिवश्री स्कंदप्रसाद ने गुरु ए एस मुरली के अंडर शास्त्रीय कर्नाटक संगीत में प्रशिक्षण लिया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/FYiTEl9RkoEZV2sHfDzd.jpg)
7/8
शिवश्री कई प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कार जीत चुकी हैं. उनके द्वारा जीते गए कुछ पुरस्कारों में भारत कला चूड़ामणि, युवा सम्मान पुरस्कार और भजन भूषण शामिल हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/EPPS8Wj1scDqBJjtJkp2.jpg)
8/8
बता दें सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद की गुरुवार को एक निजी समारोह में बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से शादी हुई. इस मौके पर काफी सीमित और गिने-चुने लोग मौजूद रहे.
Tejasvi Surya
Tejasvi Surya Marriage
BJP Leader Tejasvi Surya
Entertainment News in Hindi
मनोरंजन की खबरें
BJP Tejasvi Surya
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Tejasvi Surya family
Tejasvi Surya bio