/newsnation/media/media_files/2025/08/14/birthday-special-this-singer-got-married-three-times-he-has-trolled-for-his-over-weight-2025-08-14-19-37-03.jpg)
Birthday Special
Birthday Special: जाने माने सिंगर अदनान सामी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अदनान भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के एक दिग्गज स्टार हैं. जी हां, अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों से उन्होंने करोड़ों फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. उनके गाने आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. साथ ही उनके कॉन्सर्ट भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. वहीं अदनान सामी का सिंगिंग करियर शानदार रहा है, और उनका सफर भी प्रेरणादायक रहा है. तो चलिए उनके इस खास दिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.
पाकिस्तान से भारत तक का सफर
अदनान सामी ने 2001 में पाकिस्तान छोड़ दिया था और 2016 में भारतीय नागरिकता हासिल की थी. वहीं इस समय में वो अपनी फैमिली के साथ भारत में ही रहते हैं.
मोटापे से जूझते हुए संघर्ष
अदनान सामी ने अपनी जिंदगी में मोटापे से भी बड़ी मुश्किलों का सामना किया है. एक समय पर उनका वजन 230 किलो तक पहुंच गया था. उस वक्त, डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव नहीं किया तो उनके पास केवल 6 महीने का समय बचा है.
इस बारे में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए, अदनान सामी ने कहा था कि डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उनकी हेल्थ स्थिति बेहद गंभीर है, और अगर उन्होंने अपनी आदतें नहीं बदलीं, तो 6 महीने के अंदर उनकी जान जा सकती है. डॉक्टर ने ये बात उनके पिता के सामने कही थी, जो कि अदनान के लिए एक बड़ा झटका था.
120 किलो वजन घटाने की प्रेरणादायक यात्रा
डॉक्टर की चेतावनी ने अदनान को जीवन को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किया और 120 किलो वजन घटाया. अदनान सामी ने पहले महीने में ही 20 किलो वजन घटाया और फिर धीरे-धीरे बाकी का वजन भी कम किया. उनकी ये यात्रा सोशल मीडिया और मीडिया में चर्चा का विषय बनी थी. हालांकि, ये भी अफवाहें उड़ीं कि उन्होंने वजन घटाने के लिए सर्जरी करवाई थी, लेकिन अदनान ने इन खबरों को नकारते हुए बताया कि उन्होंने केवल एक कड़ी डायट और अनुशासन से वजन घटाया.
अदनान सामी की पर्सनल लाइफ
अदनान सामी की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. उन्होंने तीन बार शादी की है. उनकी पहली शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा भी है, लेकिन ये शादी नहीं टिक पाई. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी सबा गलारी से की, लेकिन ये भी 2009 में खत्म हो गई. इसके बाद तीसरी बार उन्होंने रोया फरयाबी से शादी की.
पॉपुलर गाने
अदनान सामी के गाने हमेशा लोगों के दिलों में बसते हैं. उनके कुछ पॉपुलर गानों में तेरा चेहरा, मेरी याद रखना, सुन जरा, तेरे बिना जिया जाए ना, ओ मेरी जान, भीगी भीगी रातों में, और नैन से नैनों को मिला जैसे गाने शामिल हैं, जो आज भी हर उम्र के लोग गाते और सुनते हैं.
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2025: इन फिल्मों और शोज में दिखी भगवान श्री कृष्ण की लीला, जनमाष्टमी पर आप भी जरूर देखें