पहले अजीबो-गरीब दिखती थी श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, फिर होंठ फिलर और नोज़ जॉब करवाने के बाद बनीं हुस्न की मल्लिका

बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की दोनों बेटियां, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने दोनों ने ही फिल्मों में करियर बनाया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर कल यानि 5 नवंबर को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
खुशी कपूर

खुशी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर कल यानि 5 नवंबर को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. खुशी सिर्फ श्रीदेवी के बेटी नहीं हैं बल्कि काफी अच्छी एक्ट्रेस भी है. एक्ट्रेस ने थोड़े टाइम पहले ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में डेब्यू किया था. जिसके बाद लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की थी.

Advertisment

प्लास्टिक सर्जरी और फिलर से हुई ट्रोल

फिल्मी सितारों के लिए फिलर और प्लास्टिक सर्जरी करवाना आम बात है. लेकिन वह अक्सर इसे लेकर ट्रोल होते हैं. प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन पर प्लास्टिक सर्जरी और फिलर आरोप लगे और बाद में उन्होंने उसे कबूल भी किया है. वहीं इसे लेकर कुछ समय पहले  जाह्नवी कपूर की बहन और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर को लोग ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.

लोगों ने किया ट्रोल

काफी ट्रोल होने के बाद खुशी कपूर ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने नाक की सर्जरी करवाई है. इंस्टाग्राम पर एक चैट के दौरान उन्होंने कबूल किया. एक यूजर ने खुशी के एक पुराने वीडियो पर कमेंट किया, जिसमें वह बचपन में अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

इस चीज की करवाई सर्जरी 


वहीं खुशी कपूर ने लोगों को इसका जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने होंठ फिलर और नाक की सर्जरी करवाई है. उन्होंने लिखा, “आर्ची खुशी होंठ फिलर और नाक की सर्जरी करवाई है. हाहाहा.” खुशी के इस जवाब के बाद लोग उनकी तारीफ करने लगे कि उन्होंने ईमानदारी से इस बात को स्वीकार कर लिया. लोगों का कहना है कि जब करवाया है, तो स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है.

ये भी पढ़ें- शबाना आजमी ने देवरानी संग बनाए संबंध! पति जावेद अख्तर के कहने पर उठाया ये बड़ा कदम

Khushi kapoor movie Khushi Kapoor birthday khushi kapoor pics Happy Birthday Khushi Kapoor jhanvi and khushi kapoor Khushi Kapoor photo Khushi Kapoor Bikini Photos Janhvi Kapoor and khushi kapoor Khushi Kapoor janhvi kapoor khushi kapoor
      
Advertisment