जानिए क्यों 20 लाख रुपए लेकर दीपक ठाकुर ने छोड़ा बिग बॉस का खिताब

बिग बॉस के घर में दीपक की एंट्री एक कॉमनर के रुप में हुई थी. उनके साथ उर्वशी भी आई थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जानिए क्यों 20 लाख रुपए लेकर दीपक ठाकुर ने छोड़ा बिग बॉस का खिताब

टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के विनर का ताज दीपिका कक्कड़ के सिर पर सज चुका है. जीत की इस रेस में दीपिका ने श्रीसंत, दीपक ठाकुर को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी. बिग बॉस 12 में दीपिका के बाद दूसरे नंबर के पोजिशन पर श्रीसंत रहें तो वहीं तीसरे नंबर पर बिहार के दीपक ठाकुर रहे. दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपए भरा बैग लिया और शो को बीच में ही छोड़ दिया. दरअसल, सलमान ने शो के दौरान टॉप 3 कंटेस्टेंट के बीच एक बड़ा दांव खेलते हुए तीनों से खिताब या 20 लाख रकम में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. खास बात ये था कि इस 20 लाख रुपए की रकम को लेने वाला कंटेस्टेंट जीत की दावेदारी से बाहर हो जाएगा.

Advertisment

बता दें कि ये 20 लाख रुपए की रकम विनिंग रकम 50 लाख से निकाल कर दी जाएगी यानि जितने वाले को सिर्फ 30 लाख रुपए और ट्रॉफी ही मिलेगी. सलमान की इस बात को सुनते ही दीपक ठाकुर ने ब्रजर दबाते हुए 20 लाख रुपए लेकर शो से जाने की बात कही.

बता दें कि दीपक ने सही टाईम पर ये फैसला लिया क्योंकि दोनों ही कंटेंस्टेंट से दीपक को कम वोट मिले थे. अगर दीपक ने आगे बढ़ने का फैसला लिया होता तो वह इस रकम से भी हाथ धो देते.

लेकिन दीपक ने शो को बीच में छोड़ने का फैसला क्यों लिया. दीपक ने सलमान को बताया कि वो इस 20 लाख रुपए से अपनी बहन की शादी धूमधाम से करेंगे. जिसे कम समय में कमाना बहुत मुश्किल है.

बता दें कि बिग बॉस के घर में दीपक की एंट्री एक कॉमनर के रुप में हुई थी. उनके साथ उर्वशी भी आई थीं. दीपक ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी गाना गाया है वह एक ट्रेन्ड सिंगर हैं.

deepak thakur Sreesanth salman khan show bigg boss 12 Bigg Boss 12 Dipika Salman Khan
      
Advertisment