Bigg Boss विनर शिल्पा शिंदे ने खोला राज, बताया इस सीजन में किस कंटेस्टेंट को करती हैं पसंद!

एक्ट्रैस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने कहा कि वह टेलीविजन चैनल 'कलर्स' के शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss season 12) के लिए रेडियो चैनल पर विशिष्ट सलाह देने को लेकर रोमांचित हैं.

author-image
Rashmi Sinha
एडिट
New Update
Bigg Boss विनर शिल्पा शिंदे ने खोला राज, बताया इस सीजन में किस कंटेस्टेंट को करती हैं पसंद!

शिल्पा शिंदे (फोटो: ट्विटर)

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने कहा कि वह टेलीविजन चैनल 'कलर्स' के शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss season 12) के लिए रेडियो चैनल पर विशिष्ट सलाह देने को लेकर रोमांचित हैं.

Advertisment

शिल्पा ने एक बयान में कहा, 'मैं रेडियो चैनल पर इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए रेड एफएम से बेहतर क्या हो सकता है. मैं 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के मौजूदा सीजन के लिए विशेष सलाह दूंगी. इन प्रतियोगियों को देखना घर में बिताए अपने पुराने अनुभव को दोबारा जीने जैसा है और बिग बॉस की आवाज मेरे अंदर सिरहन पैदा कर देती है.'

ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का शादी समारोह शुरू, 5100 लोगों को खिलाया खाना, चार दिन तक करेंगे 'अन्न सेवा'

वर्ष 2017 के सीजन की विजेता शिल्पा ने कहा, 'इस साल विभिन्न तरह के व्यक्तित्व वाले प्रतियोगी हैं, लेकिन उनकी गेम रणनीति बहुत मिलती-जुलती है. वर्तमान में श्रीसंत (sreesanth) मेरा पसंदीदा प्रतियोगी है और मैं उसे जीतते देखना चाहती हूं. हां, यह घर विवादों और झगड़े से भरा है, लेकिन यह मजेदार और पागलपन से भरा है.'

Source : IANS

Salman Khan Bigg Boss 12 Shilpa Shinde
      
Advertisment