/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/24/tinadatta-84.jpg)
बिग बॉस 14 में नहीं शामिल होंगी टीना दत्ता( Photo Credit : फोटो- @dattaatinaa Instagarm)
टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता (Tina Datta) ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में शामिल होने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. धारावाहिक 'उतरन' से चर्चा में आईं टीना दत्ता (Tina Datta) ने गुरुवार को सुबह इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें यह रिएलिटी शो पसंद तो है, लेकिन सिर्फ एक दर्शक के तौर पर. पोस्ट के कैप्शन में टीना दत्ता (Tina Datta) ने लिखा है, 'मेरे फेवरेट बिग बॉस के नाम मेरा लव लेटर.'
यह भी पढ़ें: मीरा चोपड़ा ने CBD Oil की ऑनलाइन बिक्री पर किया सवाल, कहा- अगर गैरकानूनी है तो...
View this post on InstagramMy Love Letter To My Favourite Bigg Boss! Ssssh....Romance Kharab Mat Karna ♥️
A post shared by ✨Tinzi In TinzelTown✨🧚♀️ (@dattaatinaa) on
यह भी पढ़ें: सारा अली खान मां अमृता के साथ पहुंची मुंबई, 26 सितंबर को NCB करेगी पूछताछ
टीना दत्ता (Tina Datta) लिखती हैं, 'प्यारे बिग बॉस, क्या आपको पता है कि आपसे कितना प्यार किया जाता है? बताती हूं, ऐसा कभी हुआ ही नहीं. हे भगवान! जब से आपके साथ मेरे काल्पनिक रिश्ते की शुरूआत हुई है, तब से मेरा फोन नॉन स्टॉप बजता ही रहता है. मैं उस लड़की की तरह महसूस कर रही हूं, जो अभी-अभी रिश्ते में आई है. मीडिया से कॉल आ रहे हैं, हम दोनों को लेकर हेडलाइन्स सामने आ रही हैं, काफी उत्सुकता है. मैं सोच रही हूं कि ये खिचड़ी पकी है कैसे? मेरे प्रिय, हमारी जोड़ी न तो स्वर्ग में बनी है और न ही धरती पर और न ही भारतीय टेलीविजन में, लेकिन याद रखना मैं तुमसे अब भी प्यार करती हूं, लेकिन एक दर्शक के तौर पर, प्रतिभागी के तौर पर नहीं. लव टीनजी टीना दत्ता.' सलमान खान द्वारा संचालित 'बिग बॉस 14' को 3 अक्टूबर से कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा.
Source : IANS