ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने को बनाया था निशाना, सामने आई नई सैटेलाइट तस्वीरें
कोबरा और कच्छुए की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल, फिर सामने आया एक बड़ा ट्विस्ट
India vs Pakistan: कितने बजे से शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच? इस ऐप पर देख सकते हैं LIVE मुकाबला
I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक एकता का प्रदर्शन? लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एक साथ
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नहीं मिल पा रहा एडमिशन, तो इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ले सकते हैं दाखिला
Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
WCL 2025: एबी डिविलियर्स का Catch देखा क्या? 41 साल की उम्र में हवा में लपका कैच, Video हुआ वायरल
Bowl-Out: क्रिकेट में क्या होता है बॉल-आउट? जिसकी वजह से WCL 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को मिली हार
उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी AAIB रिपोर्ट सामने आई, ऐसे हुआ था हादसा

Tonisha Song: टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी का रोमांस शुरू, जल्द रिलीज होगा गाना

कुछ दिन पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने मनीषा रानी (Manisha Rani) से टोनी कक्कड़ (Toni Kakkar) के साथ डेटिंग को लेकर सवाल पूछा था. मनीषा ने एल्विश को ही अपना पहला प्यार बताया था.

कुछ दिन पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने मनीषा रानी (Manisha Rani) से टोनी कक्कड़ (Toni Kakkar) के साथ डेटिंग को लेकर सवाल पूछा था. मनीषा ने एल्विश को ही अपना पहला प्यार बताया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Tonny Kakkar Manisha Rani Roamance

Tonisha Song( Photo Credit : Social Media)

Manisha Rani Tony Kakkar Song: बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ और 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT Season 2) कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी के डेटिंग की खबरें काफी चर्चा में हैं. दोनों कुछ दिन पहले डेट पर गए थे. पैपराजी ने जैसे ही दोनों को स्पॉट किया टोनी अपने हाथ में व्हाइट गुलाब का फूल और चॉकलेट लिए नजर आए. बाद में दोनों इसे छुपाने लगे थे. बिग बॉस फिनाले के बाद से टोनी और मनीषा रानी के डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं. फिनाले परफॉर्मेंस में मनीषा के साथ टोनी की केमेस्ट्री देख फैंस भी दंग रह गए थे. सोशल मीडिया पर दोनों को 'टोनीशा' (Tonisha) नाम दिया, जो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा. अब टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर मनीषा रानी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisment

'बिग बॉस ओटीटी 2' फिनाले राउंड में ही टोनी कक्कड़ का दिल मनीषा रानी पर आ गया था. वो एकटक बिहारी क्वीन को देख रहे थे. यहीं पर सलमान खान और बाकी खिलाड़ियों के सामने टोनी ने मनीषा को अपने नये गाने की हीरोइन बनाने का भी ऐलान कर दिया था. फिर क्या मनीषा रानी का वो सपना सच भी होने वाला है. जी हां, जल्द ही टोनी कक्कड़ के साथ मनीषा रानी का गाना टोनीशा रिलीज होने वाला है. दोनों इस गाने में साथ में रोमांस करते नजर आएंगे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में टोनी और मनीषा साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं. दोनों ने इंडियन आउटफिट पहने है और मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. टोनी ने वीडियो को कैप्शन दिया...#Tonisha जल्द रिलीज होगा. 

कुछ दिन पहले एल्विश यादव ने मनीषा रानी से टोनी कक्कड़ के साथ डेटिंग को लेकर सवाल पूछा था. इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ शूटिंग चल रही है. मनीषा ने एल्विश के साथ यहां भी फ्लर्ट करते हुए जवाब दिया, "आपके अलावा हम  किसी और लड़के को आंख उठाकर नहीं देखेंगे." फिलहाल फैंस मनीषा रानी के नये म्यूजिक वीडियो का इंतजार कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 बिग बॉस ओटीटी Manisha Rani मनीषा रानी bigg boss ott 2 tony kakkar Tonisha Song Tonisha Song Teaser टोनी कक्कड़ Manisha Rani Tony Kakkar टोनीषा Boss OTT Season 2
      
Advertisment