/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/10/13-biggboss.jpg)
फोटो साभार: ट्विटर
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट्स में जंग छिड़ गई है। 'टिकट टू फिनाले' के लिए आज दूसरा दिन है। घरवालों की सुबह 'लक्ष्य को हर हाल में पाना है...' गाने से हुई। इससे पता चलता है कि आज उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जमकर मेहनत करनी पड़ेगी।
सुबह की शुरुआत मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल के बीच नोंकझोक से हुई। दरअसल, मनवीर ने स्टोर रूम से एक्स्ट्रा प्लेट्स और जार निकाल लिए, जिसका नितिभा ने विरोध किया। घर के नियमों को तोड़ने और किचन को साफ ना रखने का आरोप लगने पर नितिभा काफी गुस्सा हो गईं।
ये भी पढ़ें: न्यूज़ नेशन से खास बातचीत में ओम स्वामी ने कहा,'सलमान को मैंने थप्पड़ मारा' शो स्क्रिप्टेड है
कल हुए टास्क के दौरान बानी जे के गेम प्लान को लेकर मोनालिसा, मनवीर और मनु पंजाबी के बीच चर्चा हुई। वहीं, मनवीर और मनु द्वारा बानी की नकल करने पर लोपा और मोनालिसा खूब हंसे। इसके कुछ देर बाद बिग बॉस ने घरवालों को 'सोलर सिस्टम टास्क' का मैसेज दिया, जिसे नितिभा ने सभी घरवालों के सामने पढ़कर सुनाया।
With a bowl of water, the housemates have to revolve around the sun which is actually their 'Ticket to Finale'! #BB10TicketToFinaleWeekpic.twitter.com/Y5aW6Eas68
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2017
इस टास्क में घरवालों को एक बर्तन (कटोरे) में पानी भरना है और सूर्य के चारो ओर घूमना है। बिग बॉस के मुताबिक, यह टास्क घरवालों को 'टिकट टू फिनाले' तक ले जाएगा। हर कक्षा (ऑर्बिट) में घुसते ही एक कंटेस्टेंट फिनाले की रेस से बाहर हो जाएगा। चूंकि, रोहन को पहले ही पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है, ऐसे में उन्हें टास्क के दौरान घरवालों की मदद करने के लिए नियुक्त किया गया।
Since @rohan4747 is nomimated for the entire season, he is appointed as the facilitator of the 'Solar System' task! #BB10TicketToFinaleWeekpic.twitter.com/hHk4BBOWg4
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2017
पहले टास्क में खुद को नंबर 1 पर स्थापित करने का लोपामुद्रा को लाभ मिला और उन्हें दूसरी कक्षा से प्रवेश करने का मौका मिल गया। टास्क के दौरान आखिरी में बचने वाले दो कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले के लिए जंग होगी।
ये भी पढ़ें: OMG ओम स्वामी की 'बिग बॉस' को धमकी कहा, नहीं होने दूंगा फिनाले!
The final two contenders of this task will compete for the 'Ticket to Finale'! Who do you think will they be? #BB10TicketToFinaleWeekpic.twitter.com/vrHzORf3Qd
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2017
मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर ने शुरू से ही गेम के दौरान रणनीति अपनाई। 'सोलर सिस्टम टास्क' शुरू हो गया और लोपा-रोहन बाकी घरवालों को गेम खेलते देख मजे लेते हैं। खेल के बीच में मनु पंजाबी बानी को कक्षा से बाहर निकालने के लिए नितिभा को उसे धक्का देने के लिए भड़काते हैं। जब सभी घरवाले गंभीरता के साथ गेम खेल रहे होते हैं, इस बीच मनु बार-बार नितिभा को बानी को धक्का देने के लिए भड़काते हैं।
While others are sincerely doing the task, @TheManuPunjabi is trying hard to instigate #NitibhaKaul! #BB10TicketToFinaleWeekpic.twitter.com/0g6bJXgQH5
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2017
कक्षा में चक्कर लगा रही मोनालिस थक जाती हैं और नीचे उतर जाती हैं। इस बीच नितिभा और बानी के बीच मनु के कमेंट करने के लेकर चर्चा होती है। इसी बीच मनवीर ओवरटेक करने के लिए लोपा को थोड़ा-सा धक्का देते हैं, जिससे वह गुस्सा हो जाती हैं। यह टास्क दावेदारी बढ़ने के साथ ही रोमांचकारी होता जा रहा है।
.@lopa9999 gets angry after #ManveerGurjar gives her a slight push in an attempt to overtake her! #BB10TicketToFinaleWeekpic.twitter.com/xqNDuOcyYr
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2017
कक्षा में धीमी रफ्तार को लेकर मनु पंजाबी और लोपामुद्रा के बीच एक बार फिर बहस होती है। दूसरी कक्षा में प्रवेश करने पर लोपा फिसल कर गिर जाती हैं। इस बीच अपने जूते की लैस बांधने को लेकर भी उनकी घरवालों के साथ बहस होती है। जैसे-जैसे यह प्रतियोगिता मुश्किल होती जा रही है, वैसे-वैसे मनु और मनवीर की रणनीति भी तेज़ हो रही है।
'टिकट टू फिनाले' के लिए बिग बॉस के घर में टास्क का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। इस बीच नितिभा कौल फिसल कर कक्षा से बाहर गिर जाती हैं। वहीं, मनु पंजाबी और मनवीर द्वारा बानी को धक्का देने की प्लानिंग पर लोपा काफी खुश नज़र आती हैं। मजबूत दावेदारी की वजह से यह टास्क और भी कठिन होता जा रहा है।
.@TheManuPunjabi gets into an argument with @lopa9999 after she slows down in the 'Solar System' task! #BB10TicketToFinaleWeekpic.twitter.com/brOHtdmUAE
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 10, 2017
टास्क जीतने के लिए गेम घटिया होने पर बानी जे को खूब गुस्सा आया। फिलहाल, बिग बॉस ने आज के लिए सोलर सिस्टम के टास्क को रोकने की घोषणा कर दी है। अब आगे का ड्रामा देखने के लिए आपको करना होगा कल तक का इंतज़ार..!
Source : News Nation Bureau