बिगबॉस 15 के शो में शमिता ने दी जय भानुशाली को मारने की धमकी

बिग बॉस ओटीटी की 2nd रनरअप और फेमस एक्ट्रेस शमिता शेट्टी इन दिनों सलमान ख़ान के शो ‘बिग बॉस 15’में नज़र आ रही हैं. बिग बॉस ओटीटी के दौरान शमिता गेम के अलावा राकेश बापट संग नज़दीकियों को लेकर काफी चर्चा में भी रही.

author-image
Nandini Shukla
New Update
aaaaa

बिगबॉस 15 के शो में शमिता ने दी जय भानुशाली को मारने की धमकी ( Photo Credit : file photo)

बिग बॉस ओटीटी की 2nd रनरअप और फेमस एक्ट्रेस शमिता शेट्टी इन दिनों सलमान ख़ान के शो ‘बिग बॉस 15’में नज़र आ रही हैं. बिग बॉस ओटीटी के दौरान शमिता गेम के अलावा राकेश बापट संग नज़दीकियों को लेकर काफी चर्चा में भी रही. घर में राकेश और उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब जब शमिता बिगबॉस 15 में पहुँची है तब वो राकेश बापत के साथ अपनी बॉन्डिंग मिस कर रही है. बता दें की बिगबॉस ओटीटी में राकेश बापत के साथ रोमांस करके लोगों का ध्यान अपने तरफ खूब खींचा था. बिगबॉस 15 के शो के दौरान कंटेस्टेंट ने शमिता को राकेश के नाम से चिढ़ाया तो वह शर्मा गयी और शर्म से लाल हो गयी. जय भानुशाली ने भी उनकी टांग खूब खींची. 

Advertisment

यह भी पढ़े-  मशहूर सीरियल 'रामायण' के रावण अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन

जब जय भानुशाली ने शमिता को शमिता शेट्टी बापत कह कर बुलाया तब उसी दौरान शमिता ने जय से कहा - तू सीरियसली चुप करने के लिए क्या लेगा, जैसे ही जय उन्हें चिढ़ाते रहे , शमिता ने एक क्लब उठाया और मजाक में उन्हें मारने की धमकी दी, बात करते करते वह भी लाल हो गई और शरमा गयी. 

यह भी पढ़े- दशहरा पर धूम मचाने को तैयार... वेनम लेट देयर बी कार्नेज

एक इंटरव्यू के दौरान राकेश बापत ने कहा था की ' मैं उसे घर के बाहर बेहतर जानना चाहता था क्योंकि जब आप एक रियलिटी शो में होते हैं, तो आप स्पष्ट रूप से पूरी तरह से खुले नहीं होते हैं. हम में से प्रत्येक के लिए एक निजी जीवन और सार्वजनिक जीवन है. मैं व्यक्तिगत जीवन का पता लगाना चाहता हूं, मैं उसे बेहतर तरीके से जानना चाहता हूं क्योंकि उसे एक शो में जानना बाहरी दुनिया में उसे व्यक्तिगत रूप से जानने से बहुत अलग है'. इसमें जोड़ते हुए उन्होंने कहा की - इस बंधन को किसी भी तरह का नाम देने से पहले हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहेंगे. मैं किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करना चाहता और मुझे यकीन है कि वह भी ऐसा ही महसूस करती है.

बिग बॉस 15 के अन्य प्रतियोगियों में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, मीशा अय्यर, सिम्बा नागपाल, डोनल बिष्ट और उमर रियाज शामिल हैं.

 

#BigBoss Bollywood Stars big boss candidate big boss news
      
Advertisment