/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/12/24-53.jpg)
शहनाज गिल ने खोला सिडनाज का राज( Photo Credit : Video Grab)
दबंग सलमान खान होस्ट शो बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इन दिनों घरवाले फिनाले में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही घरवालों की बैचेनी और बढ़ती जा रही है.
हाल ही में बिग बॉस 13 का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बने अपने नाम सिडनाज (#Sidnaaz) को लेकर खुलासा करती दिख रही हैं. दरअसल, जल्द ही बिग बॉस 13 के घरवाले सवालों के कटघरे में खड़े होने वाले है. और उनसे ये सवाल पूछने घर के अंदर आ रहे हैं आप की अदालत के मशहूर पत्रकार रजत शर्मा.
यह भी पढ़े: सोनम कपूर ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाया उनका वादा, Tweet हुआ Viral
जब उन्होंने शहनाज गिल से सवाल पूछा कि सिडनाज गेम है या रिएलिटी, तो शहनाज गिल ने जवाब दिया कि सिडनाज बना इसलिए होगा क्योंकि सिडनाज इकट्ठे थे. चार महीने उसने मुझे झेला है. बिग बॉस 13 का ये नया प्रोमो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसपर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं, रजत शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला से सवाल करते हुए कहा कि शहनाज गिल के बारे में उनकी मम्मी से काफी पूछा गया.
यह भी पढ़े: दिशा पाटनी की फिटनेस का ये है राज, Video हुआ Viral
आखिर इरादा क्या है. इसके अलावा आरती सिंह (Arti Singh) से भी उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि आप सिद्धार्थ शुक्ला के नाम से शर्मा क्यों जाती हैं. इसपर आरती ने जवाब दिया, "ये गुडलुकिंग इंसान है, जिससे कोई भी लड़की शर्मा जाएगी. अगर किस्मत में यही लिखा होगा तो यही मत्थे पड़ेगा और इसके भी मत्थे मैं ही पड़ूंगी." आरती सिंह की यह बातें सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला ताली बजाने लगते हैं.
Source : News Nation Bureau