/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/15/srk-86.jpg)
स्टेज पर जमकर नाचे सलमान और शाहरुख खान (फोटो: ट्विटर)
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 12वें सीजन में शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जीरो' का प्रमोशन करने आ रहे हैं. शाहरुख वीकेंड का वार में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर सलमान और शाहरुख की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
खबरों की मानें तो शाहरुख अपनी फिल्म के किरदार 'बऊआ' के अंदाज में गमछा डालकर सलमान के साथ स्टेज पर धमाल मचाते नजर आएंगे. शाहरुख ने ट्विटर पर सलमान के साथ फोटो भी शेयर की है.
ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी का ब्राइडल लहंगा है बेहद खास, यहां जानें इसका राज
शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, 'भाई ने फिर जियरा चकनाचूर कर दिया... थैंक्यू बिग बॉस और सलमान खान'
Bhai ne Phir Jiyra Chakna Choor kar diya. Thank u Big Boss & @BeingSalmanKhan for a great evening starting with #Zero love you all. pic.twitter.com/Ch2lNFMI5p
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2018
बता दें कि शाहरुख खान की 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इसलिए वह जोरशोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं.
इसमें शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं.
Source : News Nation Bureau