Bigg Boss 13: अब बिग बॉस में सलमान खान की जगह दिखेगा ये चेहरा

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) जल्द ही रिलीज होने वाली है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bigg Boss 13: अब बिग बॉस में सलमान खान की जगह दिखेगा ये चेहरा

सलमान खान( Photo Credit : फोटो- Instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की मेजबानी छोड़ेंगे और उनकी जगह पर फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को होस्ट करेंगी. टीवी उद्योग के सूत्र ने मीडिया को बताया, 'सलमान इस शो को छोड़ रहे हैं और फराह खान जनवरी से काम संभालेंगी. सलमान के सेट पर अपना जन्मदिन मनाने की उम्मीद है.'

Advertisment

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान (Salman Khan) स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ रहे हैं. वह 27 दिसंबर को 54 वर्ष के हो जाएंगे. खबरों के मुताबिक, सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से उबर चुके हैं और उनके करीबियों ने उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि वह फिर से गुस्सा करें.

यह भी पढ़ें: कमल हासन ने CAB पर उठाए सवाल, कहा- श्रीलंका में फंसे तमिल और परेशान मुसलमानों को बाहर क्यों...

टीवी उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया, 'सलमान खान (Salman Khan) ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी से उबर चुके हैं. वह अब अधिक गुस्सा नहीं हो सकते, क्योंकि इससे उनकी नसों को दिक्कत होगी. लेकिन हर हफ्ते, एक या दूसरे प्रतिभागी की वजह से वह गुस्सा हो रहे हैं, जो सलमान की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए यह निश्चित रूप से शो का आखिरी सीजन है, जिसकी वह मेजबानी करेंगे.'

यह भी पढ़ें: Panipat Box Office Collection: विवादों के बाद भी नहीं थम रहा 'पानीपत' की कमाई का तूफान, जानिए अब तक का कलेक्शन

सलमान करीब एक दशक से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो का हिस्सा रहे हैं. वह 2011 में 'बिग बॉस' के चौथे सीजन में शामिल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) जल्द ही रिलीज होने वाली है. दबंग 3' में सलमान खान (Salman Khan) के साथ सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर भी हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bigg Boss 13 Time Dabangg 3 Bigg Boss New Host Farha Khan Salman Khan
      
Advertisment