/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/28/16-salman-khan-orders-to-remove-bipasha-basu-and-karan-singh-grovers-condom-ad-from-bigg-boss-11-644x362.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संस्कारी हो गए है। दरअसल 'बिग बॉस' को फैमिली शो बताते हुए सलमान खान मेकर्स से बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के कंडोम ऐड को हटाने के लिए कहा था।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, सलमान ने कहा कि बिग बॉस बच्चों से लेकर बूढ़े तक देखते हैं, ऐसे में इस तरह का बोल्ड ऐड दिखाना ठीक नहीं है। वो कोई भी काम ऐसा नहीं करना चाहते जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़े। सलमान की इस राय पर मेकर्स ने भी बिना किसी विवाद के अमल कर लिया।
वैसे सलमान खान इस बोल्ड ऐड को लेकर कितना ही संस्कारी बन ले, पर शो के कंटेस्टेंट पर शायद उनकी सलाह का कोई असर नहीं पड़ता है। क्योंकि कभी प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा किस करते नजर आते हैं तो कभी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा रजाई के नीचे गंदे काम करते स्क्रीन पर दिखते हैं।
ये है वो एड
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Oct 22, 2017 at 3:04am PDT
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सपना के बाद अब इनकी आई बेघर होने की बारी!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us