New Update
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट का पहला हफ्ता खत्म होने को है। शनिवार को बिग बॉस के घरवालों से होस्ट सलमान खान से मुलाकात हुई। सलमान ने पहले तो सबकी खैरियत जानी और उसके बाद 'रॉकिंग हॉर्स' टास्क में हुई बहसा बहसी पर जमकर क्लास लगाई। 'वीकेंड का वार' में इंडियावालों ग्रुप ने ओम स्वामी और प्रियंका जग्गा को, तो वहीं सेलिब्रिटीज़ ग्रुप ने गौरव चोपड़ा और मोनालीसा को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए नॉमिनेट किया।
Advertisment
सलमान खान प्रियंका जग्गा की पूरे हफ्ते की ड्रामेबाजी से खुश नहीं थे। वहीं लोकेश कुमारी शर्मा की फनी बातों ने सलमान को लोट पोट कर दिया। 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान मनु पंजाबी को सेफ घोषित कर दिया गया।
सलमान खान ने इसके साथ ही स्वामी जी को भी नहीं बख्शा और उनको ऐसा नहीं करने की हिदायत दी।
Source : News Nation Bureau