/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/22/salmann-25.jpg)
Salman Khan( Photo Credit : Social Media)
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच हाई वोल्टेड ड्रामा शुरू है. धीरे - धीरे बिग बॉस का घर जंग का मैदान बनता जा रहा है. वहीं इस शो में सलमान भी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि जिससे सलमान खान को बेहद नाराज कर दिया.
दरअसल, कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर हुआ है. जिसमें पहले सलमान खान कंटेस्टेंट पर अपना गुस्सा दिखाते हैं और फिर बाद में अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में सलमान खान पहले गुस्से में कंटेस्टेंट को कहते हैं कि ये मजाक नहीं है और ये एक सीरीयस बिजनेस है. इसके बाद सलमान खान चिल्लाते हैं. वहीं वीडियो के आखिरी में सलमान कहते हैं - 'किसी और को ये ( बिग बॉस) करने के लिए बुला लें.' इतना कहते हुए सलमान स्टेज से नीचे उतर जाते हैं.
#BiggBoss mein pehli baar @beingsalmankhan kho baithe apna aapa! Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 10 baje.
Anytime on @justvoot. @vivo_india@AmlaDaburIndia@bharatpeindia#BiggBoss13#BB13#SalmanKhanpic.twitter.com/LxXXxfM4OD
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 21, 2019
बता दें कि घर में सबसे कम कंट्रीब्यूशन की वजह और कम वोट मिलने के कारण अबू मलिक बाहर हो गए. वहीं सिद्धार्थ डे एलिमिनेशन की लटक रही तलवार से दूर हैं यानी अब वह सेफ हैं. अबू मलिक के बाहर जाने की वजह से असीम काफी अपसेट हो जाते हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो