New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/11/22-11.jpg)
रितेश-राखी ने सरेआम किया किस!( Photo Credit : @ch mobi Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रितेश-राखी ने सरेआम किया किस!( Photo Credit : @ch mobi Instagram)
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में लड़ाई-झगड़ा और कंट्रोवर्सी अक्सर देखने को मिल ही जाती है. इस बीच बीते दिनों राखी (Rakhi Sawant) के पति रितेश की पहली पत्नी के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसके बाद अब हाल ही में राखी (Rakhi Sawant) और रितेश की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को लिप-टू-लिप किस करते नज़र आ रहे हैं. दोनों की इस तस्वीर पर लोगों का जमकर रिएक्शन सामने आ रहा है.
#BiggBoss15 housemates cheering for #Rakhi n calling for #kiss Rakhi to #Ritesh n he did … #KaranKundraa #PratikSehajpaI #umarriaz cheering .. #livestreaming on utube now https://t.co/O0v9gPgs0X pic.twitter.com/wvmXrtTyqL
— ch mobi (@mobi1122) December 10, 2021
बिग बॉस (Bigg Boss) का आने वाले एपिसोड रोमैंस से भरा होने वाला है. इस दौरान आप देखेंगे कि गार्डन में सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद होते हैं. वहीं राखी और रितेश एक शानदार मूमेंट शेयर कर रहे होते हैं, जहां वो अपनी शादी के बारे में सभी को बताते हैं. इसी दौरान सभी कंटेस्टेंट्स दोनों को किस करने के लिए शाउट करने लगते हैं- 'किस किस किस.' जिसके बाद रितेश राखी के पास जाते हैं और उन्हें अपनी तरफ खींचते हैं. फिर दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहारने लगते हैं और रितेश राखी (Rakhi Sawant) को किस कर देते हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
Rakhi aur Ritesh ke rishtey ke baare mein hua ek bada khulasa! Kya hoga inke rishte ka anjaam?
Dekhiye #BiggBoss15 tonight at 9.30pm only on #Colors.
Catch it before TV on @Vootselect.#BB15 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/tR4YVsS7f0— Bigg Boss (@BiggBoss) December 11, 2021
जिसके बाद बिग बॉस के ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'राखी और रितेश के बारे में हुआ एक बड़ा खुलासा! क्या होगा इनके रिश्ते का अंजाम? देखिए आज रात 9:30 बजे #BiggBoss में.' ये दोनों वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी कंफ्यूज़ है कि आखिर दोनों का पैचअप हो गया है या फिर दोनों का रिश्ता ब्रेकअप के कगार पर खड़ा है. खैर, इसका खुलासा तो बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में ही होगा.
वहीं, दूसरी तरफ रितेश और उनकी पहली पत्नी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. जबकि रितेश ने अपने हालिया पोस्ट में इस मामले पर बात करते हुए लिखा, "इसके लिए क्षमा करें दोस्तों, लेकिन निर्माताओं ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा है. मैंने अपने करियर और भविष्य के लिए ये किया है, तो कृपया मेरे खिलाफ नफरत न फैलाएं. मैं साधारण लड़का हूं. @BiggBoss देखें इस मामले में मैं आपकी वजह से बहुत शर्मिंदा हूं. #BiggBoss15 के सभी प्रशंसकों से मैं माफी मांगता हूं. मैं बेनकाब हो गया हूं."
Source : News Nation Bureau