रुबीना दिलैक के पति के बच्चे की मां बनना चाहती हैं राखी सावंत! फ्रीज कराए अपने एग्स
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोनाली फोगाट से अपने पति और जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवा दिए हैं ताकि आगे चलकर वे डोनर की मदद से मां बन सकें
अभिनव शुक्ला के बच्चों की मां बनना चाहती हैं राखी सावंत( Photo Credit : फोटो- @rakhisawant2511 Instagram)
सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. सोमवार के एपिसोड में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बड़े राज से पर्दा उठाया है. राखी ने इस एपिसोड में अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों को लेकर बात की. राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोनाली फोगाट से अपने पति और जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवा दिए हैं ताकि आगे चलकर वे डोनर की मदद से मां बन सकें.
सोनाली फोगाट से बात करते हुए राखी सावंत इमोशनल हो जाती हैं और अपने पति के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि उनकी शादी हुई है मगर ये शादी नहीं होने के बराबर है. राखी कहती हैं कि रितेश कभी पब्लिक के सामने नहीं आएगा. रितेश की कोई वजह है कि वो मुझे दुनिया के सामने नहीं अपनाएगा. वहीं मां बनने की बात करते हुए राखी कहती हैं कि मैंने अपने एग्स संभाल कर रख लिए हैं. कोई सही डोनर मिल जाएगा तो मैं मां बन जाउंगी.
वहीं इशारों इशारों में अभिनव का नाम लिए बगैर राखी कहती हैं कि इसकी पत्नी और फैमिली को बाहर जाकर पूछूंगी कि अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो डोनर बन जाए. फिर मैं मां बन सकती हूं. बता दें कि शो के दौरान राखी सावंत का अभिनव के प्रति प्यार और लगाव साफ दिखाई देता है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कैप्टन रहते हुए अभिनव को नॉमिनेशन से भी बचाया था. वहीं सोनाली फोगाट से अभिनव के बारे में बात करते हुए राखी कहती हैं कि वो अभिनव और रुबीना के बीच में नहीं आना चाहती. वो तो बस अभिनव का एक कटोरी प्यार पाना चाहती हैं.