/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/19/dewdw-87.jpg)
Elvish Yadav and Rakhi Sawant( Photo Credit : social media)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चाओं मे रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी बिग बॉस (OTT Big boss) के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के लिए कमेंट किया है. वो खुद भी बिगबॉस का हिस्सा रही हैं तो उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए एल्विश के लिए प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस जो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस के कई सीज़न का हिस्सा रही हैं, ने बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के बारे में विस्तार से बात की कि उन्होंने शुरुआत में उनका समर्थन क्यों नहीं किया और भी बहुत कुछ. उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस विजेताओं का आमतौर पर फ्लॉप करियर होता है.
'एल्विश ने अपनी वीडियो में मुझे रोस्ट किया है'
बिग बॉस का रिकॉर्ड है कि कोई वाइल्डकार्ड नहीं जीता. मैं बिग बॉस में कई बार जा चुकी हूं, लोग मुझसे हमेशा कहते थे कि वाइल्डकार्ड से जीत नहीं मिलती. मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह जीतेगा. जब एमसी स्टेन ने जीत हासिल की तो मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह 'आम इंसान' हैं. बिग बॉस का जो अभी फॉर्मेट है वो इतना सुधर गया है. चैनल पर सीरियल करने वाली एक्ट्रेस अब जीत नहीं पातीं. और आम इंसान जीत जाते हैं, अब दुनिया का कोई भी व्यक्ति पार्ट ले सकता है. और हम यह अनुमान नहीं लगा सकते कि शो कौन जीतेगा. मुझे लगा कि मनीषा राणा या पूजा भट्ट शो जीतेंगी.''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि एल्विश को इतने वोट मिले. मैं एल्विश यादव का समर्थन नहीं कर रही थी क्योंकि उन्होंने अपने कई वीडियो में मुझे रोस्ट किया है. लेकिन मैं (Rakhi Sawant) उनके लिए बहुत खुश हूं. उनकी जीत पर उन्हें बधाई.'' मैंने पिछले साल स्पाइडर वुमन बनकर बिग बॉस ओटीटी लॉन्च किया था. मुझे खुशी है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अब काम कर रहा है.' इसका श्रेय मुझे जाता है. ये मेरी जिंदगी में ऐसा ही है कि किसी भी चीज पर हाथ रख दूं तो वो सोना हो जाता है.
दुख एक ही बात है जो भी बिग बॉस का विजेता बनता है ना, उनका करियर आगे चलता ही नहीं है (यह दुखद है कि जो भी बिग बॉस जीतता है, उसका करियर विफल हो जाता है). समस्या ये है. जो विजेता नहीं होते हमारे जैसे, हमारी निकल पड़ती है. जो हारता है वो बाजीगर होता है। जो जीतता है वह एक बार पैसे लेता है, और उसके बाद कभी दिखाई नहीं देता.
Source : News Nation Bureau