Bigg Boss 13: सिद्धार्थ को टारगेट करते दिखे आसिम और रश्मि, गुस्से में सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा- नौकरानी

विकास गुप्ता, सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि जानबूझकर सभी सिद्धार्थ को टारगेट कर रहे हैं. मैं घर से निकलने के बाद सलमान को बोलूंगा कि किस तरह सब एक ही इंसान को घेर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ को टारगेट करते दिखे आसिम और रश्मि, गुस्से में सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा- नौकरानी

Bigg Boss 13 Sidharth Shukla( Photo Credit : Instagram Grab)

Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर के सबसे चहिते कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. लेकिन जबसे वह ठीक होकर लौटे हैं तब से वह थोड़े ठंडे दिख रहे हैं. बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) से घर वालों के टारगेट रहे सिद्धार्थ को अक्सर किसी न किसी वजहों से निशाना बनाया जाता रहा है. इस बार के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और आसिम रियाज (Asim Riyaz) मिलकर सिद्धार्थ को अपना टारगेट बनाते दिखेंगे.

Advertisment

तो वहीं गुस्से में सिद्धार्थ, रश्मि को नौकरानी कहते दिखेंगे. दरअसल, आसिम,सिद्धार्थ से कहते हैं कि 'पिछले दो घंटे से तू ने कोई रेस्ट नहीं किया है. मुझे लगता है कि अब तुझे खेल खेलना चाहिए.' आसिम के बाद रश्मि पीछे से उनसे कहती हैं कि 'हेल्थ पर मत जाओ.' सिद्धार्थ रश्मि की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि 'ये आपकी नौकरानी हैं? ये क्यों बोल रही है बीच में.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर से विकास गुप्ता होंगे बाहर, एक बार फिर आएगी ये कंटेंस्टेंट

सिद्धार्थ के ऐसा कहने पर आसिम कहते हैं कि 'जैसे ही तू मुंह खोलता है वापस जीरो हो जाता है. इस बात पर अरहान खान भी सिद्धार्थ से भिड़ जाते हैं और कहते हैं कि 'घर पर भी ऐसे ही बात करते हो?' सिद्धार्थ कहते हैं, 'मेरे घर पर ऐसी लड़कियां नहीं हैं.' सिद्धार्थ की बात सुनकर रश्मि कहती हैं कि 'ऐसी लड़कियां कहने का क्या मतलब है? तुम्हारी मां भी नौकरानी है जो खाना बनाती है.'

यह भी पढ़ें: आधी रात को माहिरा शर्मा को किस (Kiss) करते दिखे पारस छाबड़ा, गर्लफ्रेंड ने कहा- बाहर आओ...

आसिम सिद्धार्थ से कहते हैं कि 'तुम्हारे इसी व्यवहार की वजह से आज तुम अकेले हो. इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि 'मैं भले ही अकेला हूं लेकिन मैं पीठ पीछे छुरा नहीं घोपता. मेरे अकेले रहने भर से ही तुम सब लोग डरे रहते हो.'

तो वहीं विकास गुप्ता, सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि जानबूझकर सभी सिद्धार्थ को टारगेट कर रहे हैं. मैं घर से निकलने के बाद सलमान को बोलूंगा कि किस तरह सब एक ही इंसान को घेर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Sidharth Rashmi Fight Rashmi Desai Sidharth Asim Fight Bigg Boss Sidharth Shukla
      
Advertisment