बिग बॉस में घरवालों के दिन की शुरुआत ओ साथी चल गाने से हुई। इस मौके पर सभी घर वालों ने अपना बिस्तर छोड़ा। इस दौरान ओम स्वामी और मोनालीसा मॉर्निग अलार्म के गाने पर थिरके।
.@MonalisaAntara feels that #OmSwamiji is her saathi. Watch them dance away to glory tonight at 10:30 PM only on #BB10! pic.twitter.com/ziC6FlrYIG
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 4, 2016
इसके बाद घर में लोपा मुद्रा, मोनालीसा और बानी जे के बीच नामिनेट होने के लिए इम्युनिटी टास्क को लेकर बहस हो गई। लेकिन आखिर में लोपा मुद्रा टास्क जीत जाती हैं।
.@lopa9999 announces @MonalisaAntara, @bani_j & herself as the nominees for the immunity task! #BB10pic.twitter.com/MxFxyuQKMa
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 4, 2016
वहीं करन मेहरा और नितिभा कौल अब भी जेल में बंद हैं।
वहीं अब देखना ये होगा कि वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ घरवाले की कौन कौन सी बातें सामने आती हैं।