बिग बॉस 10, 4 नवंबर: मोनालीसा संग 'ओ साथी चल' पर थिरके ओम स्वामी

ओम स्वामी और मोनालीसा मॉर्निग अलार्म के गाने पर थिरके।

ओम स्वामी और मोनालीसा मॉर्निग अलार्म के गाने पर थिरके।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
बिग बॉस 10, 4 नवंबर: मोनालीसा संग 'ओ साथी चल' पर थिरके ओम स्वामी

बिग बॉस में घरवालों के दिन की शुरुआत ओ साथी चल गाने से हुई। इस मौके पर सभी घर वालों ने अपना बिस्तर छोड़ा। इस दौरान ओम स्वामी और मोनालीसा मॉर्निग अलार्म के गाने पर थिरके। 

Advertisment

इसके बाद घर में लोपा मुद्रा, मोनालीसा और बानी जे के बीच नामिनेट होने के लिए इम्युनिटी टास्क को लेकर बहस हो गई। लेकिन आखिर में लोपा मुद्रा टास्क जीत जाती हैं।

वहीं करन मेहरा और नितिभा कौल अब भी जेल में बंद हैं।

वहीं अब देखना ये होगा कि वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ घरवाले की कौन कौन सी बातें सामने आती हैं।

 

Salman Khan bigg-boss
      
Advertisment