फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की शुरुआत हो चकी है. हर बार की तरह ही इस बार भी शो में कई बदलाव किए गए हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने पहले ही बता दिया था कि इस बार बिग बॉस 13 होगा टेढ़ा.
इस बार शो में महिलाओं की संख्या ज्यादा है तो वहीं पुरुषों की कम, बिग बॉस के घर में 8 महिलाएं और 5 पुरुष हैं. वहीं घर की मालकिन अमीषा पटेल को बनाया गया है जो घरवालों पर नजर रखेंगी और उनसे टास्क करवाएंगी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि अमीषा से पहले घर की मालकिन कोई और एक्ट्रेस बनने वाली थीं.
यह भी पढ़ें: 'तन मन धन' से बढ़कर है 'जन गण मन', रिलीज हुआ 'सत्यमेव जयते 2' का धांसू पोस्टर
खबरों की मानें तो अमीषा की जगह बिग बॉस 13 की मालकिन मल्लिका शेरावत को बनाने की बात चल रही थी. मेकर्स की पहली पसंद मल्लिका थी. शो के मेकर्स चाहते थे कि कोई ऐसी एक्ट्रेस घर में आए जो शो में हॉटनेस के साथ ही मसाला दे सके. इसके लिए जब मेकर्स ने मल्लिका से बात की तब उन्होंने इसके लिए मोटी रकम मांगी लेकिन जब बात नहीं बनी तब मेकर्स ने अमीषा पटेल को साइन कर लिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो