/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/12/munawar-faruqui-hina-khan-65.jpg)
munawar faruqui hina khan( Photo Credit : Social Media)
Munawar Faruqui Hina Khan: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss Season 17) के विनर मुनव्वर फारुकी का स्टारडम बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कॉमेडी के बाद लगातार दो शो जीत लिए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पल भी मुनव्वर की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इधर मुनव्वर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी पार्टी को कभी नई मिस्ट्री गर्ल की वजह से मुनव्वर का नाम लाइम-लाइट में बना हुआ है. अब खबर है कि बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं. इस प्रोजेक्ट में उनके साथ टीवी की सुपरहॉट दीवा हिना खान भी हैं. खबर है कि मुनव्वर फारुकी हिना खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार्स ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है.
कोलकाता में कर रहे हैं शूटिंग
मुनव्वर फारुकी और हिना खान ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए हाथ मिलाया है. दोनों इसकी शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं. हिना खान और मुनव्वर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही एक वीडियो भी है जिसमें हिना खान शूटिंग के लिए तैयार हो रही हैं. मुनव्वर और हिना दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शूटिंग की फोटोज शेयर की हैं.
#HinaKhan getting ready for shoot her upcoming MV with #MunawarFaruqui in Kolkata #MusicVideo 🎥🔥😍❤️ pic.twitter.com/NcomkXgqZb
— hina_khanfc (@Mohamme37896951) February 12, 2024
हिना और मुनव्वर की जोड़ी
तस्वीरों में हिना और मुनव्वर अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं. हिना खान के वायरल वीडियो में वो मेकअप रूम में तैयार हो रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस भी हिना और मुनव्वर की जोड़ी के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. दोनों बिग बॉस स्टार्स ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना भी शुरू कर दिया है. फैंस को भी इसकी भनक लग गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर और हिना कोलकाता में म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं. ये गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
#MunawarFaruqui and #HinaKhan both are in Kolkata for the music video shoot.
Abhi mujhe Ghar Jana chahiye tha 🥴
shooting dekhne mil jaata 🤩#MunawarFaruqui𓃵#MKJW#BiggBoss17pic.twitter.com/YqsOc79jGe— Nirab (@Nirab23) February 12, 2024
मुनव्वर फारुकी एक कॉमेडियन रहे हैं. बिग बॉस 17 में उनका नाम आयशा खान, नाजिला के अलावा और भी कई लड़कियों से जुड़ा है. कॉमेडियन पर डबल डेटिंग और चीटिंग के आरोप लगे थे.
मन्नारा और अभिषेक का गाना हुआ रिलीज
मुनव्वर फारुकी के अलावा मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार भी एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए हैं. उनका गाना सांवरे रिलीज हो चुका है जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. इसलिए फैंस को अब हिना और मुनव्वर के सॉन्ग का इंतजार है.
Source : News Nation Bureau