Advertisment

बिग बॉस 10: टेस्ट ट्यूब टास्क के दौरान कप्तानी की दावेदारी को लेकर गौरव-मनवीर में झड़प, दोनों घायल हुए

बिग बॉस सीजन 10 के 46 वें दिन बिग बॉस में हाउस प्यार, झगड़ा और ड्रामे का तड़का नजर आया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिग बॉस 10: टेस्ट ट्यूब टास्क के दौरान कप्तानी की दावेदारी को लेकर गौरव-मनवीर में झड़प, दोनों घायल हुए

photo credit - @BiggBoss/twitter

Advertisment

बिग बॉस सीजन 10 के 46 वें दिन बिग बॉस हाउस में प्यार, झगड़ा और ड्रामे का तड़का नजर आया।

घर की कैप्टनशिप के लिए घर वाले दो खेमें में बंटते नजर आए। घर का कप्तान बनने के लिए टेस्ट ट्यूब टास्क के दौरान भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा की उसके ही दोस्त मनवीर गुर्जर से लड़ाई हो गई। झगड़े के बाद मोनालिसा रोते हुए कैमरे में कैद हो गई।

दूसरी तरह वाइल्ड कार्ड के जरिए दूसरी बार बिग बॉस हाउस पहुंची प्रियका जग्गा को बिग बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ा। बिग बॉस ने नए कैप्टन के चुनाव तक घर में होने वाले किसी भी टास्क के सही तरीके से संचालन करने की जिम्मेदारी प्रियंका जग्गा को सौंपी थी लेकिन बानी से ठीक से पैडल टास्क पूरा नहीं करा पाने के कारण घर वालों को खाना नहीं मिला।

मोनालिसा से झगड़े के बाद मनु पंजाबी मनवीर को ये समझाते नजर आए कि प्रियंका जग्गा उनकी दोस्ती तोड़ना चाहती है इसलिए मोनालिसा, मनवीर और मनु के बीच फूट डाल रही है।

दूसरी तरफ कैप्टनशिप के प्रबल दावेदार मनवीर और गौरव के बीच झड़प हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए।

नीतिभा ने लोपा मुद्रा की टेस्ट ट्यूब खाली कर दी जिससे लोपा मुद्रा नीतिभा से नाराज नजर आ रही थी।

प्रियंका मनु के खिलाफ मनवीर से कहती हुई कैमरे में कैद हो गई कि मनु को हटा दो जिसके बाद ओम स्वामी बीच में कूद गए।

स्वामी ओम की आपत्तिजनक बातों के बाद स्वामी ओम और लोपा मुद्रा में जमकर झगड़ा हुआ।

मोनालिसा को रोता देख मनु पंजाबी उसे कैमरे में मनाते हुए कैद हुए।

जिस भी शख्स के पास सबसे अंतिम तक टेस्ट ट्यूब रह जाएगा वही टेस्ट ट्यूब टास्क का विनर होगा और वो एक हफ्ते के लिए बिग बॉस हाउस का कैप्टन बन जाएगा। जो भी शख्स घर का कैप्टन होता है वो नॉमिनेशन से सुरक्षित रहता है।

big-boss lopamudra Swami Om Bani J Salman Khan बिग बॉस bigg boss 10 Manveer Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment