/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/untitled-design-61.jpg)
Bigg Boss OTT 3 Lavkesh Kataria( Photo Credit : file photo)
बॉस ओटीटी 3 समय के साथ-साथ और भी ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है, लोग अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को दिल खोलकर सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं हमेशा की तरह बिग बॉस की मशहूर लिस्ट में कभी शामिल रहे मेहमान अब अचानक पीछे छूट गए हैं. वहीं वोटिंग ट्रेंड में सबसे झगड़ालू कंटेस्टेंट इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 से एलिमिनेट होने के लिए सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, इनमें से कुछ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है.
फैंस से वोटिंग राइट्स छीन लिए गए
पॉपुलर कंटेस्टेंट अपने फैंस के सपोर्ट की वजह से वोटिंग ट्रेंड में आगे चल रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी अच्छा खेल खेलने के बावजूद पिछड़ रहे हैं. इन खिलाड़ियों के नाम एलिमिनेशन में शामिल हो गए हैं, इस वीकेंड पता चल जाएगा कि कौन जाएगा घर से बाहर. बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने शो का सबसे बड़ा नियम बदल दिया है, अपडेट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 3 में फैंस से वोटिंग राइट्स छीन लिए गए हैं, इसके साथ ही मेकर्स ने शो के कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट कर दिया है.
वोटिंग में सबसे आगे चल रहा ये कंटेस्टेट
हालांकि बाद में ये अपडेट भी आया कि मेकर्स ने अपना फैसला वापस ले लिया और दर्शकों के लिए वोटिंग लाइन्स खोल दी हैं. अब वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, इस हफ्ते के इविक्शन एपिसोड में कई दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिले. इस बार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में अदनान शेख, विशाल पांडे, अरमान मलिक, सना सुल्तान, सना मकबूल, साई केतन राव और लव कटारिया शामिल हैं. बिग बॉस के वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया को अब तक सबसे कम वोट मिले हैं. वहीं, लवकेश कटारिया वोटिंग रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
Source : News Nation Bureau