Advertisment

बिग बॉस 10: मनु पंजाबी और मोनालिसा की नजदीकियों से करन मेहरा परेशान, जानें कौन-कौन वोट आउट के लिए हुआ नॉमिनेट

बिग बॉस के नामिनेशन में आम आदमी में मनवीर गुज्जर, नितिभा कौल और आकांक्षा को नॉमिनेट कर दिया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
बिग बॉस 10: मनु पंजाबी और मोनालिसा की नजदीकियों से करन मेहरा परेशान, जानें कौन-कौन वोट आउट के लिए हुआ नॉमिनेट
Advertisment

बिग बॉस में हर दिन कुछ नया वाकया सामने आता है। विकेंड के वार के बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत कंटेस्टेंट्स के दिन की शुरुआत ''याद आ रहा है'' गाने से हुई। नॉमिनेशन पर बातचीन ना करने के बिग बॉस के नियम को आम आदमी टीम ने तोड़ दिया।

इससे नाराज़ बिग बॉस ने उन्हें घर का सेवक बना दिया तो वहीं सेलिब्रिटीज़ को दोबारा मालिक बना दिया।

ओम स्वामी जी ने राहुल देव से अनबन के बाद उन्होंने अपने टीम मेंबर्स से उनकी बुराई करना शुरु कर दी।

इसके कुछ ही देर बाद घर के किचन में मनु पंजाबी और लोकेश कुमारी शर्मा के बीच चाय बनाने को लेकर बहस हो गई। लोकेश कुमारी ने भी मनु शर्मा को काफी कुछ कह दिया।


सेलिब्रिटीज के मालिक बनने के बाद रोहन के आदेशों को मानना ओम महाराज को नागवार गुजरने लगा। जिससे वो काफी परेशान हो गए और बिग बॉस से कैमरे के सामने ये कह दिया कि घर के लोग उन्हें मारना चाहते हैं।

मनु पंजाबी और मोनालिसा के बीच बढ़ती नज़दीकियां भी पूरे घर में चर्चा का मुद्दा का बन गई। इससे सबसे परेशान रोहन हो रहे थे।

वहीं बिग बॉस के नामिनेशन में आम आदमी में मनवीर गुर्जर, नितिभा कौल और आकांक्षा को वोट आउट के लिए नॉमिनेट कर दिया। वहीं  सेलिब्रिटीज में से रोहन, गौरव चोपड़ा और मोनालीसा को डेंजर जोन में डाल दिया।

Antara Biswas Manu punjabi Big Boss 10
Advertisment
Advertisment
Advertisment