बिग बॉस 10: टास्क जीतकर घर के नए कप्तान बने गौरव चोपड़ा

बिग बॉस ने कैनवास टास्क दिया जिसके दौरान फिसलने से मनवीर गुर्जर घायल भी हो गए।

बिग बॉस ने कैनवास टास्क दिया जिसके दौरान फिसलने से मनवीर गुर्जर घायल भी हो गए।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिग बॉस 10: टास्क जीतकर घर के नए कप्तान बने गौरव चोपड़ा

photo credit - @BiggBoss/twitter

बिग बॉस सीजन 10 के 47 वें दिन कैप्टनशिप टास्क के दौरान कैप्टन के प्रबल दावेदार मनवीर और गौरव को टास्क जीतने के लिए बिग बॉस ने कैनवास टास्क दिया जिसके दौरान फिसलने से मनवीर गुर्जर घायल भी हो गए।

Advertisment

इधर दूसरी तरफ स्वामि ओम के आपत्तिजनक टिप्पणियों पर लोपा मुद्रा उनपर भड़क गई और कहा कि स्वामि ओम को थप्पड़ लगाने की जरूर है।

स्वामि ओम घर में लोगों के बीच फूट डालने में लगे हुए हैं। स्वामि ओम ने गौरव को फेवर करते हुए कहा कि मनवीर स्वार्थी हैं इसलिए गौरव को घर का कैप्टन बनना चाहिए जबकि इससे पहेल स्वामि ओम कह रहे थे कि इसबार किसी इंडिया वाले को कैप्टन बनना चाहिए।

टास्क के दौरान मनवीर के फिसल कर घायल होरने की वजह से बिग बॉस ने लोपा मुद्र को बतौर जज ये फैसला सुनाने के लिए कहा कि कौन इस टास्क में जीता है।

काफी असमंजस के बाद लोपा मुद्रा ने ऐलान किया कि गौरव ने टास्क जीता है इसलिए वो घर के नए कप्तान होंगे। गौरव के कप्तान बनने के बाद अब वो एक हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित रहेंगे। गौरव के कप्तान बनने की खबर सुनते ही मोनालिसा और प्रियंका जग्गा ने रोना शुरू कर दिया।

स्विमिंग पुल में नहाने गई प्रियंका जग्गा लोपा मुद्रा के मजाक से नाराज हो गईं और वहीं रोना शुरू हो गई।

Entertainment News बिग बॉस Big Boss 10 gaurav chopra om swami priyanka jagga lopamudra Manveer लोपा मुद्रा गौरव चोपड़ा मनोरंजन खबर
Advertisment