Devoleena Bhattacharjee ने कर दी ऐसी हरकत कि Salman Khan ने उन्हें कह दिया 'बेवड़ी'

टीवी रिएलटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अक्सर सुर्खियों में रहता है. इस बीच हाल ही में शो में न्यू ईयर (New Year 2022) का धमाकेदार सेलिब्रेशन देखने को मिला. जिस दौरान भाईजान ने देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharya) को 'बेवड़ी' कह डाला.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
salmaan

देवोलिना को सलमान ने कही ऐसी बात( Photo Credit : @devoleena and @salman_khan_fans_club_solapur Instagram)

टीवी रिएलटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अक्सर सुर्खियों में रहता है. शो का फिनाले जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है. वैसे-वैसे शो के कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा चरम पर आता जा रहा है. लेकिन हाल ही में शो में न्यू ईयर (New Year 2022) का धमाकेदार सेलिब्रेशन देखने को मिला. जहां कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस दौरान सलमान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मज़े किए. इस बीच भाईजान ने मज़ाकिया अंदाज़ में देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) को 'बेवड़ी' तक कह डाला, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर जमकर रिेएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates) द्वारा साझा की गई पोस्ट

शो की शुरुआत भाईजान के शानदार डांस के साथ हुई. फिर उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि देवोलिना को सलमान के मुंह से ऐसा शब्द सुनना पड़ता है. सलमान कंटेस्टेंट देवोलिना को 'बेवड़ी' कह देते हैं.

दरअसल, न्यू ईयर (New Year 2022) सेलिब्रेशन में सभी कंटेस्टेंट्स ड्रिंक का गिलास ऊपर कर चियर कर रहे थे. जिसके बाद सलमान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट्स को न्यू ईयर रेजोल्यूशन टास्क शुरू करने के लिए कहा. टास्क के दौरान जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट हाथ में ड्रिंक का गिलास लिए हुए सलमान (Salman Khan) की बातें सुन रहे थे. वहीं देवोलिना(Devoleena Bhattacharjee) अपना ड्रिंक खत्म कर चुकी थी. इतना ही नहीं, वो अपनी गिलास में और ड्रिंक डालने जा रही थी. तभी भाईजान देवोलिना को ऐसा करते हुए नोटिस कर लेते हैं. फिर क्या था वो मज़ाकिया अंदाज में देवोलिना को 'बेवड़ी' कह देते हैं. सलमान का ये रिएक्शन देखकर सभी हंसने लगते हैं.

जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट इस टास्क में शामिल हुए. सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को न्यू ईयर रेजोल्यूशन दिया. इस दौरान जहां देवोलिना (Devoleena Bhattacharjee) ने प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) का नाम लिया. वहीं शमिता (Shamita Shetty) ने अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukle) को रेजोल्यूशन दिया. जबकि राखी (Rakhi Sawant) ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को रेजोल्यूशन देते हुए उनसे करण कुंद्रा (Karan Kundra) को मांग लिया और कहा कि वे करण से थोड़ा दूरी बनाएं, जिससे वो और लोगों के साथ भी समय बीता सकें. जिसके बाद तेजस्वी कहती हैं कि वो खुद करण की न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनना चाहती हैं.

Source : News Nation Bureau

Abhijit Bichukle Tejasswi Prakash Bigg Boss Latest Devoleena Bhattacharya New Year Prateek Sehajpal #Bigg Boss Today Rakhi sawant bigg-boss New Year 2022 bigg boss 15 Salman Khan Shamita Shetty
      
Advertisment