/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/07/41-DS803F6U8AEqQg7.jpg)
बिग बॉस के घर पहुंची 'अय्यारी' की टीम
बिग बॉस सीजन 11 वीकएंड के वार में 'अय्यारी' के स्टार्स मनोज वायपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे।
इनके साथ मिलकर सलमान खान ने स्टेज पर भोजपुरी सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर जमकर ठुमके भी लगाए। इन तीनों स्टार्स के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
कलर्स टीवी ने ट्विटर पर आज के एपिसोड का एक खास वीडियो शेयर किया है।
.@S1dharthM, @BajpayeeManoj & @Rakulpreet do a bit of 'Aiyaary' with the housemates and @BeingSalmanKhan in tonight's episode of #BB11. Catch them at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeekpic.twitter.com/RhQxM7XHWl
— COLORS (@ColorsTV) January 7, 2018
इसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट ने घर वालों के साथ भी जमकर मस्ती की। घर के लोगों के साथ कई गेम खेले।
उन्होंने हर एक सदस्य की तस्वीर वाला फुटबॉल उपलब्ध कराया गया। हर सदस्य को अपनी बॉल को गोल में हिट करना था और बाकी सदस्यों की गेंद को बाहर करना था।
इस गेम के बाद सिद्धार्थ सभी सदस्यों को घर के भीतर लेकर गए और उनसे पूछा कि घर के भीतर सबसे बड़ा 'अय्यार' कौन है। दरअसल सिद्धार्थ ने सबको बताया कि अय्यार का मतलब बहुरूपिया होता है। सभी से वोटिंग कराने के बाद सिद्धार्थ और मनोज ने विकास गुप्ता को घर का 'अय्यार' घोषित किया।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: महजबीं के रंग को लेकर उड़ा था मजाक, तस्वीरें हुईं वायरल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us