'बिग बास 10' के 11 वें एपिसोड में आज लोकेश शर्मा और नवीन प्रकाश में तीखी तकरार देखी गई।
नवीन प्रकाश लोकेश शर्मा के खिलाफ प्लानिंग करते हुए नजर आए। नवीन ने कहा कि देखता हूं कि कैसे वो कैसे जीतती है।
मोनालिसा ने सेलिब्रिटी से कहा कि बहुत अच्छा हुआ आप हारे, बार—बार हारेंगे। आज के शो में नवीन प्रकाश और लोकेश केवल झगड़ते ही नजर आए।