Advertisment

बिग बॉस 10, 03 नवंबर: जानें क्यों हुई बानी जे और गौरव चोपड़ा के बीच हुई नोक-झोंक

इस सबके बाद शुरू हुए सिलाई मशीन टास्क में कॉमनर्स की ओर से गौरव, बानी जे और राहुल ने सिलाई मशीन चलाई।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
बिग बॉस 10, 03 नवंबर: जानें क्यों हुई बानी जे और गौरव चोपड़ा के बीच हुई नोक-झोंक
Advertisment

बिग बॉस के घर में राजघराना टास्क के बाद से घर का माहौल कुछ समय के लिए ठंडा हुआ। दिन की शुरुआत बाबा रे बाबा से हुई और इसके साथ ही घर वालों के बीच टास्क की बातें शुरु हो गई।

सेलिब्रिटीज ने स्टिंग ऑपरेशन टास्क जीत लिया था जिसके बाद रोहन मेहरा ने ओम स्वामी को जेल एरिया साफ करने को कहा।

कुछ ही देर बाद लोपामुद्रा ने स्वीमिंग पूल में पहुंच गई। कुछ ही देर बाद मोनालीसा भी उनके साथ पूल में उतर गयीं। जिसके बाद पूल एरिया में घरवालों की भीड़ बढ़ गई। इसके बाद नितिभा कौल और करन मेहरा को जेल भेज दिया गया और मनु पंजाबी को जेलर बनाया गया।

इस सबके बाद शुरू हुए सिलाई मशीन टास्क में कॉमनर्स की ओर से गौरव, बानी जे और राहुल ने सिलाई मशीन चलाई। इसके बाद बानी जे और गौरव चोपड़ा के बीच बहस शुरू हो गई।

Source : News Nation Bureau

bigg boss 10
Advertisment
Advertisment
Advertisment