Bigg Boss 17: फाइनली बिग बॉस में आ रहे हैं मुनव्वर फारुकी, सामने आया फर्स्ट टीजर

Bigg Boss 17: बिग बॉस से पहले मुनव्वर फारुकी कंगना रनौत का होस्ट शो 'लॉक अप सीजन 1' (Lock Up Season 1) जीत चुके हैं. इस रियलिटी शो में मुनव्वर ने शानदार परफॉर्म किया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss season 17 Munawar Faruqui

बिग बॉस 17, ( Photo Credit : Social Media)

Munawar Faruqui In Bigg Boss season 17: बिग बॉस के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. आखिरकार टीवी पर एक बार फिर ब्लॉकबस्टर हिट शो बिग बॉस अपने 17वें सीजन के साथ लौट आया है. इस बार शो में डबल-ट्रिपल धमाल होने वाला है. 'बिग बॉस सीजन 17' आज 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. सुपरस्टार सलमान खान इसे होस्ट कर रहे हैं. सीजन शुरू होने से पहले मेकर्स ने नये कंटेस्टेंट्स को लेकर हिंट दिए हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार बिग बॉस में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आने वाले हैं. मुनव्वर पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बने हैं. इसका प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.

Advertisment

'बिग बॉस' के प्रीमियर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फाइनली इंतजार खत्म होने वाला है. मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के मिनि-प्रोमो जारी किए हैं जिसमें पहले कंटेस्टेंट के तौर पर मुनव्वर फारुकी की झलक देखने को मिली है. पिछले कई सालों से लगातार मुनव्वर का नाम कंटेस्टेंट के तौर पर आता रहा है. हालांकि, कॉमेडियन ने शो में भाग नहीं लिया था. अब मुनव्वर के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. भारी डिमांड के बाद मुनव्वर ने शो के हां कह दिया है. 

इस 17वें सीजन में मुनव्वर सलमान खान के शो में ग्रैंड एंट्री मारने वाले हैं. ब्लू शिमर जैकेट में मुनव्वर काफी डैशिंग लग रहे हैं. सलमान काफी शायराना अंदाज में मुनव्वर का वेलकम करते नजर आ रहे हैं. साथ ही सलमान ने मुनव्वर से उम्मीद जताई है कि वो उन्हें इस सीजन का विनर बनते देखना चाहते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

बिग बॉस से पहले मुनव्वर फारुकी कंगना रनौत का होस्ट शो 'लॉक अप सीजन 1' (Lock Up Season 1) जीत चुके हैं. इस रियलिटी शो में मुनव्वर ने शानदार परफॉर्म किया था. उनकी रियल और फनी पर्सनैलिटी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था. 

बिग बॉस 17 में मुनव्वर के अलावा प्रियंका चोपड़ा की कजिन और जिद एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी आएंगी. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी बतौर कपल नजर आने वाले हैं. 

Source : News Nation Bureau

सलमान खान मुनव्वर फारुकी बिग बॉस Munawar Faruqui bigg boss Bigg Boss season 17 tv show मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 Munawar Faruqui bigg boss 17 Salman Khan बिग बॉस
      
Advertisment