'बिग बॉस' में वीकेंड के वार
'बिग बॉस' में नए साल के दिन गौरव चोपड़ा को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं मोनालिसा, जिनकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, वह बानी और गौरव को पछाड़ कर अपनी जगह सुरक्षित करने में कामयाब रहीं। इसके अलावा सलमान ने आज वीकेंड के वार में स्वामी ओम की हर बार की तरह क्लास लगाई।
Tune in now to see elimination ka vaar with @beingsalmankhan & much more for you on #BB10WeekendKaVaar! pic.twitter.com/CEozgP1A6c
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 1, 2017
सलमान ने रोहन को समझाते हुए कहा कि तुमने स्वामी ओम को घर में धक्का देकर अच्छा नहीं किया और सलाह दी कि ओम की बातों को नजरअंदाज किया करो। चाहे वह किसी टास्क को करें या फिर नहीं।
सलमान लोपामुद्रा के खिलाफ रोहन के कान भरने की कोशिश करते हुए नजर आए। सलमान ने लोपा से पूछा कि आप अपने दोस्त को स्पोर्ट कर रही थीं, तो ये आप बार बार 'बिग बॉस' को गलत क्यों ठहरा रही थी।
इसके बाद लोपा ने सलमान से कहा कि मैं रोहन को समझा रही थी, कि तुमने जो किया गलत किया, तम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।