Bigg Boss 10: बानी और मनवीर गुर्जर बने टैक्सी ड्राइवर
'बिग बॉस' ने 51 वें दिन मंगलवार को घर वालों को ट्रैफिक रूल का टॉस्क दिया, जिसमें बानी और मनवीर गुर्जर टैक्सी ड्राइवर बने थे। वहीं प्रियंका जग्गा ट्रैफिक पुलिस बनी, जो कि अन्य सदस्यों से जुर्माना वसूल कर रही थी। यह टॉस्क था इधर से उधर जाने के लिए बानी और मनवीर की टैक्सी का प्रयोग करना, जिसके लिए घर वालों को 100 के सिक्के देने पड़ रहे थे।
Who do you think will win this #BB10 Taxi Stand task? pic.twitter.com/X15uEOQHFr
— Bigg Boss (@BiggBoss) 6 दिसंबर 2016
मनवीर ओम स्वामी को बाथरूम तक ले जाने के लिए 100 के सिक्के के लिए बहस कर रहा था, जिसमें स्वामी मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने किचन जाकर ही टॉयलेट कर दिया। इसके चलते मनवीर आगबबूला हो गया और स्वामी से भिड़ गया। इस दौरान इन दोनों में काफी गली गलौच हुई। इसके बाद ओम स्वामी और रोहन मेहरा की प्रियंका जग्गा को लेकर लड़ाई हुई।
Among @bani_j, #ManveerGurjar & #PriyankaJagga, whoever collects maximum points will be in the race for captaincy! #BB10pic.twitter.com/D1wnqSGTdE
— Bigg Boss (@BiggBoss) 6 दिसंबर 2016
.@gauravchopraa and @bani_j have another fight over the Taxi Stand task!
— Bigg Boss (@BiggBoss) 6 दिसंबर 2016
Who do you think is right? #BB10pic.twitter.com/FH4NYzFG9k
वहीं घर में लोपामुद्रा और प्रियंका जग्गा की लड़ाई हुई। दोनों की इस लड़ाई में प्रियंका जग्गा जीती और आखिरकार उसने अपना फाइन वसूल ही कर लिया।
#PriyankaJagga has to keep a strict watch if the task is being done appropriately or not! Will she be able to do it? #BB10pic.twitter.com/WD1IHqZBKQ
— Bigg Boss (@BiggBoss) 6 दिसंबर 2016
The #BB10 Taxi Stand kaarya is super interesting!
— Bigg Boss (@BiggBoss) 6 दिसंबर 2016
Have you tuned in yet? pic.twitter.com/MR045ceCeA
#OmSwami tries to negotiate with #ManveerGurjar and @bani_j because he wants to go to the washroom! #BB10pic.twitter.com/4p9Rexxtiy
— Bigg Boss (@BiggBoss) 6 दिसंबर 2016