ओम स्वामी नहीं ले सकेंगे किचन से कोई भी समान, कप्तान लोपा ने लगाई रोक

प्रिंस ने ओम स्वामी पर फल जेल के बॉथरूम में छुपाने का आरोप लगाया और फिर घरवालों ने बॉथरूम से बहुत से समान बाहर निकाले जो स्वामी ने छुपा रखा था।

प्रिंस ने ओम स्वामी पर फल जेल के बॉथरूम में छुपाने का आरोप लगाया और फिर घरवालों ने बॉथरूम से बहुत से समान बाहर निकाले जो स्वामी ने छुपा रखा था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ओम स्वामी नहीं ले सकेंगे किचन से कोई भी समान, कप्तान लोपा ने लगाई रोक

वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर घर वालों की क्लास लेते नजर आए। सलमान ने गौरव चोपड़ा से पूछा कि उनकी वाणी के साथ डेट जो बिग बॉस ने उन्हें इनाम के रूप में दिया था वो कैसी रही।

Advertisment

सलमान ने लोपा और ओम स्वामी से दोनों के बीच इस हफ्ते हुए बहस के के बारे में पूछा। सलमान मे ओम स्वामी को अपनी सोच बदलने को कहा। सलमान ने कहा उनकी सोच गलत है।

सलमान ने घरवालों से पूछा कि वह किसको खलनायक की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं। घरवालों ने गौरव चोपड़ा को चुना।

गौरव चोपड़ा से उनके गेम प्लान के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा उनका कोई गेम प्लान नहीं है पर सलमान ने कहा कि उन्हें लगता है गौरव बड़ी चलाकी से निष्कासित होने से बचे हैं।

घरवालों ने गौरव पर गेम खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान प्लान करते हैं।

सलमान खान वाणी को समझाते हुए नजर आए कि जो घर में विश्वास के लायक है उसी पर विश्वास करे।

सलमान खान ने लोपा को पहले दिन कप्तान के तौर पर अच्छा काम करने के लिए ताली बजा कर ताऱीफ की।


प्रिंस ने ओम स्वामी पर फल जेल के बाथरूम में छुपाने का आरोप लगाया और फिर घरवालों ने बाथरूम से बहुत से समान बाहर निकाले जो स्वामी ने छुपा रखा था।

लोपा ने ओम स्वामी को कुछ भई किचन से लेने पर रोक लगा दी है।

Salman Khan Big Boss 10
Advertisment