Bigg Boss OTT Winner: दिव्या अग्रवाल बनीं 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर

Bigg Boss OTT : छह हफ्ते पहले शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT Grand Finale) शनिवार को हुआ. बिग बॉस ओटीटी में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
divya

Bigg Boss OTT Winner( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bigg Boss OTT : छह हफ्ते पहले शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT Grand Finale) शनिवार को हुआ. बिग बॉस ओटीटी में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है. करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे थे, और फिनाले में दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल में टक्कर थी. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के विजेता को ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये विनिंग अमाउंट मिला है. एक ओर जहां दिव्या ने शो जीता तो वहीं निशांत फर्स्ट और शमिता सेकेंड रनर अप रहे हैं. गौहर ने विजेता दिव्या को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया है.

Advertisment

अभिनेता करण वाही और ऋत्विक धनजानी शनिवार को बिग बॉस ओटीटी के फिनाले एपिसोड में विशेष अतिथि के रूप में आए थे. करण और ऋत्विक शो के बारे में बात करते हैं और घर में प्रवेश करते ही अपनी खुशी का इजहार करते हैं. करण ने दिल मिल गए और कुछ तो लोग कहेंगे जैसे शो किए हैं, जिसमें कहा गया है कि वह शो में आने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन अपने दोस्त और अभिनेता अर्जुन बिजलानी के साथ नहीं.

अरे हां! मैं अपने पसंदीदा शो में वापस आ गया हूं लेकिन इस बार मेरे दोस्त अर्जुन बिजलानी मेरे साथ फिनाले में नहीं जा रहे हैं. आखिरकार, इंतजार लगभग खत्म हो गया है और हमें पता चल गया कि कौन शो का विजेता बना है. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) विजेता बन गई हैं. दिव्या को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये मिला है. 

आपको बता दें कि 8 अगस्‍त को रात 8 बजे बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हुई थी. बीते कई सीजन्स को सलमान खान जहां होस्ट करते आ रहे थे तो वहीं इस बार बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था. हर संडे का वार एपिसोड में करण जौहर 8 बजे आते थे, जबकि बाकी 6 दिन एपिसोड्स शाम को 7 बजे टेलीकास्ट होता था।

बिग बॉस ओटीटी में कौन-कौन थे कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी में कुल 13 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे. इन कंटेस्टेंट्स के नाम राकेश बापट, मिलिंद गाबा, जीशान खान, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, करण नाथ, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित हैं.

Source : News Nation Bureau

Bigg Boss OTT live updates Bigg Boss OTT Voot Bigg Boss OTT Winner Bigg Boss OTT Live copy
      
Advertisment