Bigg Boss OTT 2: एलविश का हाथ पकड़ पूरे घर में घूमीं मनीषा रानी, बाकी खिलाड़ी रह गए शॉक्ड

वहीं एक और वीडियो में फलक नाज और जिया शंकर अभिषेक मल्हान को आस्का भाटिया के लिए चिढ़ाते नजर आ रही थीं. अभिषेक और आस्का का नाम भी साथ में जोड़ा जा रहा है. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 2  17

Bigg Boss OTT 2( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT Season 2:  बिग बॉस ओटीटी 2 में जबसे यूट्यूबर एलविश यादव की एंट्री हुई है, एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ गया है. एलविश ने आते ही सभी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट कर डाला है. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती दूसरे यूट्यूबर्स से बढ़ रही है. इसमें खासतौर से मनीषा रानी को एलविश ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है.  लेटेस्ट एपिसोड में देखा जा सकता है मनीषा रानी और एलविश की नजकियां बढ़ने लगी हैं. हालांकि, एलविश से पहले मनीषा, फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान की गहरी दोस्त बनी हुई थीं. अब एलविश के आने के बाद से वो धीरे-धीरे एलविश के करीब हो रही है. 

Advertisment

जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर बिग बॉस ओटीटी का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इसमें मनीषा रानी एलविश यादव का हाथ पकड़कर पूरे घर में घूम रही हैं. दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. जाद हदीद और मल्हान को छोड़ अब मनीषा रानी एलविश के साथ क्लोज होने लगी हैं. साथ ही ऐसा करके वो घर के अंदर अपनी जानी दुश्मन बेबिका धुर्वे को चिढ़ा रही थीं. जियो सिनेमा ने इस प्रोमो को सहेली बनी सौतन कैप्शन के साथ शेयर किया है. मनीषा के साथ एलविश की नजदीकियां होते देख बेबिका एलविश को गुस्से में मारती भी दिख रही हैं. घर के बाकी खिलाड़ी इस नजारे को फुल एंजॉय करते हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

दरअसल, बेबिका और एलविश की दोस्ती पहले ही हो चुकी थी. दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम बिताते नजर आ रहे थे. वहीं मनीषा रानी और एलविश की केमेस्ट्री भी फैंस को पसंद आ रही है. जब मनीषा रानी ने साड़ी पहनी तो एलविश का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. एलविश साड़ी में मनीषा को ताकते ही रह गए थे.

वहीं एक और वीडियो में फलक नाज और जिया शंकर अभिषेक मल्हान को आस्का भाटिया के लिए चिढ़ाते नजर आ रही थीं. अभिषेक और आस्का का नाम भी साथ में जोड़ा जा रहा है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Source : News Nation Bureau

फलक नाज़ सलमान खान bigg boss ott 2 अविनाश सचदेव Avinash Sachdev बजरंगी भाईजान 2 Bigg Boss OTT Season 2 एलविश यादव Falaq Naazz Manisha Rani बिग बॉस जिया शंकर
      
Advertisment