Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस से बाहर हुईं फलक नाज, अविनाश की भर आईं आंखें

पिछले हफ्ते कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस के वीकेंड का वार की होस्टिंग की थी. ऐसे में सलमान खान की गैरमौजूदगी में कोई एविक्शन नहीं हुआ था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Falak Naaz evicted

Falak Naaz evicted ( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' इस हफ्ते शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है. इस हफ्ते होस्ट सलमान खान ने सभी दर्शकों को जबरदस्त झटका देते हुए बड़े एविक्शन का अनाउंसमेंट किया. वीकेंड का वार कई कंटेस्टेंट्स को भारी पड़ा. इस हफ्ते शो की पावरफुल खिलाड़ी फलक नाज को बाहर कर दिया गया है. जी हां इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी से फलक नाज एविक्ट हो गई हैं. इस एविक्शन ने उनके घर के अंदर उनके दोस्त अविनाश सचदेव को भी बड़ा झटका दिया. फलक के जाने पर अविनाश इमोशनल हो गए. 

Advertisment

इस हफ्ते आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव, एल्विश यादव और जिया शंकर भी नॉमिनेट हुए थे, जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट फलक को मिले. फलक का नाम बार-बार सामने आने पर सलमान खान ने फलक नाज की साइड लेते हुए कहा कि जद हमेशा कहते हैं कि उन्हें शो में नहीं रहना, जबकि फलक नाज शो में रहने की कोशिश करती हैं. फिर भी ज्यादातर लोगों ने उनका नाम लिया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

पहले किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि फलक नाज बेघर हो गई हैं, लेकिन फिर दरवाजा खुलने के बाद वह चली गईं. फलक के जाने के बाद अविनाश सचदेव काफी इमोशनल हो गए और फलक से कहा प्लीज शो के बाहर मेरा इंतजार करना. अविनाश और फलक के बीच शो में काफी गहरी बॉन्डिंग देखी गई थी., अविनाश ने फलक के लिए अपने प्यार का भी इजहार किया था. हालांकि, फलक ने अविनाश के लिए अपनी फीलिंग्स कभी जाहिर नहीं की थीं. लेकिन शो में दोनों हमेशा साथ ही नजर आते थे. 

बता दें कि पिछले हफ्ते कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस के वीकेंड का वार की होस्टिंग की थी. ऐसे में सलमान खान की गैरमौजूदगी में कोई एविक्शन नहीं हुआ था. पिछले हफ्ते शो में दो कंटेस्टेंट्स आशिका भाटिया और एलविश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. दोनों ही खिलाड़ी शो में बस चुके हैं. खासतौर पर एलविश यादव को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. दर्शक यहां भी एलविश का रोस्टिंग वाला अंदाज पंसद कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

फलक नाज़ bigg boss ott 2 अविनाश सचदेव बिग बॉस अविनाश सचदेव Avinash Sachdev Falaq Naazz bigg-boss big boss weekend ka vaar Salman Khan Weekend Ka Vaar
      
Advertisment