Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस में भिड़े Ex कपल अविनाश और पलक, अगले एपिसोड में होगा हाईवोल्टेड ड्रामा

शो के अगले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है. एक तरह जैद हदीद और मनीषा रानी में प्यार की पींगे बढ़ रही हैं. तो दूसरी ओर एक्स कपल की तल्खियां शो में मसाला बढ़ाने का काम कर रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT Season 2  2

Bigg Boss OTT Season 2( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT Season 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' शुरू हो चुका है जिसमें कई टीवी स्टार्स कंटेस्टेंट्स बनकर आए हैं. इनमें छोटे पर्दे के स्टार एक्टर अविनाश सचदेव भी शामिल हैं. अविनाश ही नहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी भी शो का हिस्सा हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बॉस में एक्स कपल  एक ही छत के नीचे हों. बरहाल, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है खिलाड़ियों के बीच खींचतान शुरू होने लगी है. जियो सिनेमा के इंस्टा पेज पर बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. इसमें अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली है. 

Advertisment

बिग बॉस ओटीटी का लेटेस्ट एपिसोड सामने आया है. इसमें एक्स कपल अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी लड़ाई-झगड़ा करते दिख रहे हैं. प्रोमो में पलक और अविनाश साथ में बैठे हैं. फिर पलक अविनाश से पूछती हैं मुझे तुम्हारा नोमिनेशन करने का रीजन समझ नहीं आया. इस बात पर अविनाश भड़क जाते हैं और पलक को खरी-खोटी सुना देते हैं. इसके बाद पलक कहती हैं मुझ पर चिल्लाओ मत...तो अविनाश भी उनसे चिल्लाने के लिए मना करते हैं. फिर दोनों शो में एक-दूसरे की पोल खोलने की धमकी देते हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

कपल के बीच हंगामा देख पूजा भट्ट, जया शंकर समेत बाकी कंटेस्टेंट्स परेशान हो जाते हैं. कोई बीच-बचाव में नहीं आता लेकिन घर के अंदर टेंशन बढ़ जाती है. देखा जाए तो अविनाश काफी हाई टेंपरेचर के कंटेस्टेंट लग रहे हैं. वहीं फुकरा इंसान भी हाई एटिट्यूड में हैं. इससे पहले पूजा भट्ट और बेबिका के बीच खींचतान हुई थी. वहीं बेबिका धुर्वे और फुकरा इंसान ने भी एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला था. 

बहरहाल, शो के अगले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है. एक तरह जैद हदीद और मनीषा रानी में प्यार की पींगे बढ़ रही हैं. तो दूसरी ओर एक्स कपल की तल्खियां शो में मसाला बढ़ाने का काम कर रही हैं. इस बार बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. दूसरे सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी कंटेस्टेंट्स बनकर आई हैं. पूजा ने हाल में अपनी मैरिड लाइफ और शराब पीने की लत पर खुलकर बात की थी. 

Source : News Nation Bureau

सलमान खान Manisha Rani bigg boss bigg boss ott 2 बिग बॉस ओटीटी palak Purswani अविनाश सचदेव Avinash Sachdev Bigg Boss OTT Season 2 पलक पुरसवानी Salman Khan बिग बॉस Bigg Boss OTT 2 contetstants
      
Advertisment