Bigg Boss OTT 3 Card Entry: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी ज्यादा मजेदार होते जा रहा है. शो से नीरज, पायल मलिक, पौलमी दास और मुनीषा खटवानी का एलिमिनेशन हो गया है. वहीं शो में अरमान मलिक (Arman Malik) और विशाल (Vishal Pandey) की खूब लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ भी मार दिया था. वहीं आए-दिन किसी ना किसी का झगड़ा देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच अब घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है और इसके लिए यूट्यूबर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) का नाम सामने आ रहा है. अदनान ने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव के साथ 'पंगा' लिया था.
अदनान का एल्विश यादव संग पंगा
यूट्यूबर अदनान शेख की 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री हो सकती है. 27 साल के अदनान शेख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और डांसर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 11.3 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 568 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. इन सबके बीच अदनान का नाम तब सामने आया था जब उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव के साथ 'पंगा' लिया था. अदनान ने तो एलविश (Elvish Yadav) को चूड़ियां तक पहनाने की बात की थी. ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगर अदनान शेख घर में आते हैं तो लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) के साथ उन्हें देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि लव एल्विश के अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: थप्पड़ कांड के बाद पायल मलिक की होगी दोबारा एंट्री? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video
अदनान का वीडियो वायरल
अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरों के बीज सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बिग बॉस तक के पेज से शेयर किया गया है. जिसमें अदनान शेख कह रहे हैं, 'लोगों को बहुत सच हजम नहीं हो रहा है. इसलिए मैं देख रहा हूं कि वो बदतमीजी से बात कर रहा है. गालियों का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे इंसान को, जो लड़कियों से लड़ रहा है, मैं उसके लिए चूड़ी लाया हूं. उसे गिफ्ट में देना चाहता हूं. वो चूड़ी पहन ले और फिर लड़ेगा तो ज्यादा अच्छा दिखेगा.' बता दें, अदनान ने ये बयान बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान एल्विश यादव को लेकर कहा था.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau