Bigg Boss Ott 3 के घर में मीका सिंह मचाएंगे धमाल, मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा

अब सिंगिंग की दुनिया से जुड़े फेमस सितारों का नाम भी बिग बॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में आ रहा है. चलिए जानते हैं कौन हैं वो सिंगर?

अब सिंगिंग की दुनिया से जुड़े फेमस सितारों का नाम भी बिग बॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में आ रहा है. चलिए जानते हैं कौन हैं वो सिंगर?

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mika Singh

Mika Singh ( Photo Credit : Social Media)

Mika Singh Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस OTT' के दोनों सीजन को लोगों का खूब प्यार मिला और अब दर्शक 'बिग बॉस OTT' की तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से शो को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. शो को इस बार सलमान खा नहीं बल्कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करेंगे. शो में कंटेस्टेंट को लेकर कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं.  वहीं, अब सिंगिंग की दुनिया से जुड़े फेमस सितारे का नाम भी कंटेस्टेंट की लिस्ट में आ रहा है. चलिए जानते हैं कौन हैं वो सिंगर? 

Advertisment

मीका सिंह मचाएंगे धमाल?

बिग बॉस ओटीटी 3 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अब जिस सितारे का नाम सामने आया है, वो हैं मीका सिंह. खबर है कि मीका सिंह की 'बिग बॉस ओटीटी 3' के निर्माताओं के साथ बातचीत चल रही हैं.शो से जुड़े फैन पेज बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सिंगर मीका सिंह को अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीका का नाम सामने आते ही अब बिग बॉस के फैंस कह रहे हैं कि अगर मीका शो में हिस्सा लेते हैं तो कॉन्ट्रोवर्सी होना तय है.

इन कंटेस्टेंट का नाम भी आया सामने

बताया जा रहा है कि कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन, फरहान अख्तर की साली अनुषा दांडेकर, तनुश्री दत्ता, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे उष्मेय चक्रवर्ती, हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल, संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भव्या गांधी इस साल शो में नजर आ सकते हैं. इनके अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के एक्टर हर्षद चोपड़ा और शहजादा धामी का नाम भी सामने आया है. वहीं, सोशल मीडिया में फेमश हुई चंद्रिका दीक्षित उर्फ वडा पाव गर्ल का नाम भी चर्चा में है. हालांकि अभी ये नाम कंफर्म नहीं किए गए हैं.

कहां और कब से शुरू होगा शो?

बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन 21 जून से शुरू होने जा रहा है. इसे आप जियो सिनेमा ऐप (Jio Cinema) के प्रिमियम में देख सकेंगे. हाल ही में जियो सिनेमा ने इसके नए प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा था- 'मौसम बदलेगा, तापमान बदलेगा. AK के आने से, अब सब बदलेगा. तैयार हो जाइए इस खास सीजन के लिए. बिग बॉस ओटीटी 3 अनिल कपूर के साथ. जियो सिनेमा पर 21 जून से रात 9 बजे.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में होंगे नए रूल्स, अनिल कपूर बोलें- 'अब मेरी बारी, थोड़ा लॉजिक थोड़ा मैजिक'

Source : News Nation Bureau

Singer Mika Singh Entertainment news Entertainment news in hindi मनोरंजन खबरें Jio Cinema Premium Bigg Boss Ott 3 Contestants Anil Kapoor Bigg Boss Ott 3 बिग बॉस ओटीटी 3 Bigg Boss Ott 3 Promo
Advertisment