Advertisment

Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी से भिड़ गईं सना मकबूल, बोलीं- नागिन हूं डस लूंगी, मजेदार है प्रोमो

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है. इस बार शो में काफी ज्यादा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कंटेस्टेंट बनकर आए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3( Photo Credit : social media)

Advertisment

Bigg Boss OTT 3 Promo: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस बार ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है. शो को करण जौहर और सलमान खान के बाद अब अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. दिग्गज अभिनेता को दर्शकों का प्यार भी मिला है. फिलहाल, शो में काफी सारे कंटेस्टेंट मौजूद हैं जिनमें टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) और बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भी शामिल हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में इन दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़त होते दिखाई गई है.  

ये भी पढ़ें- 2025 में कॉफी विद करण के नौंवे सीजन में दर्शकों को नजर आएंगे ये फिल्ममेकर, शो को लेकर दिया ये बड़ा बयान

रणवीर शौरी और सना में हुई तीखी बहस
जियो सिनेमा के इंस्टा हैंडल पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच झगड़ा हो रहा है. पहले तो रणवीर, सना को चुप हो जाने के लिए कहते हैं. फिर दोनों में बहस होने लगती है. रणवीर कहते हैं कि आप हजार बार कहने पर भी चुप नहीं होती हो, तो आपको सबक सिखाना पड़ेगा. फिर सना जवाब देती हैं आपका बुरा वक्त चल रहा है तो आप सबक सिखाएंगे. दोनों इसी बात पर बहस करने लगते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

खुद को नागिन बताने लगीं सना मकबूल
फिर रणवीर गुस्से में तमतमा जाते हैं. वो कहते हैं, तुमसे बड़ा गिरगिट तो कोई है नहीं यहां पे, ये सुनकर सना और चिढ़ जाती हैं. वो जवाब देती हैं, मैं खुद को नागिन कहलवाना पसंद करूंगी. फिर वो कहती हैं, मैं नागिन हूं आपको ऐसा डसूंगी न....सना नागिन जैसे स्टेप्स करके दिखाती हैं जिसके जवाब में रणवीर उनसे ऐसी हरकतें करने से मना करते हैं. 

इन दोनों स्टार्स के बीच हुए झगड़े को देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि, कोई भी आगे आकर दोनों का बीच-बचाव नहीं करता है. इससे पहले शो के पहले एलिमिनेशन की झलक दिखाई गई थी. इसमें शिवानी कुमारी को घर छोड़कर जाते दिखाया गया है. 

Source : News Nation Bureau

सना मकबूल बॉलीवुड न्यूज रणवीर शौरी ranvir shorey Bigg Boss Ott 3 बिग बॉस ओटीटी 3 बिग बॉस Bigg Boss Ott Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment