New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/28/bigg-boss-ott-3-1-63.jpg)
Ranvir Shorey, Shivani Kumari ( Photo Credit : @officialjiocinema)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ranvir Shorey, Shivani Kumari ( Photo Credit : @officialjiocinema)
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. जैसे जैसे शो अपने चरम पर पहुंच रहा है इसका एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ता जा रहा है. घर से मिड वीक में पहले कंटेस्टेंट नीरज गोयत (Neeraj Goyat Eliminated) का एलिमिनेशन भी हो गया है. आने वाले एपिसोड्स में और भी ज्यादा हाइ वोलटेज ड्रामा देखने को मिलेगा. इस बीच शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) और यूट्यूबर शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) घरवालों से माफी मांगते दिख रहे हैं. वीडियो देख पता चल रहा है कि बिग बॉस शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी को किसी काम की सजा दे रहे हैं. इस दौरान रणवीर अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन शिवानी सजा नहीं मानती.
रोते-रोते बेहोश हुई शिवानी
जीयो सिनेमा ने एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो में रणवीर शौरी कान पकड़कर घर के चारो ओर घूमते-घूमते घरवालों से माफी मांगे रहे हैं. वहीं, शिवानी रोते हुए बिग बॉस से कहती हैं कि 'मुझे कोई और सजा दे दो, मैं ये सजा नहीं कर पाऊंगी.' शिवानी इतनी बुरी रोती हैं कि रोते-रोते वो बेहोश हो जाती हैं. इसके बाद अरमान मलिक (Armaan Malik) उन्हें गोद में उठाकर मेडिकल रूम में ले जाते हैं. शिवानी की बुरी हालत देखकर शो के कंटेस्टेंट्स भी परेशान हो जाते हैं. हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि शिवानी और रणवीर को किस बात की सजा मिली है.
किसकी वजह से मिली सजा?
दूसरी ओर मुनीषा (Munisha) घर के बाकी सदस्यों के साथ बैठकर कहती हैं कि शिवानी ने माफी इसलिए नहीं मांगी, क्योंकि उनका ईगो इसकी परमिशन नहीं देता. उसका घमंड बीच में आ गया है. वहीं, फैन क्लब पर शो से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया गया है. इसमें अरमान (Armaan Malik) और लवकेश काटरिया (Lovekesh Kataria) कहते दिख रहे हैं कि, 'हमें नहीं पता था कि हमारी वजह से इन्हें ऐसी सजा मिलेगी. वरना हम कह देते कि हमारी विश पूरी करो ना करो, लेकिन इन्हें इस तरह की सजा नहीं मिलनी चाहिए.' अब पूरा मामला क्या है. वो एपिसोड स्ट्रीम के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: बेघर होते ही नीरज गोयत ने खोले कई राज, बताया अरमान मलिक की दो बीवियों का सच?
Source : News Nation Bureau