Advertisment

Payal Malik On Polygamy: दो शादी से लेकर असली धर्म तक, बिग बॉस से बाहर आते ही पायल मलिक ने किए शॉकिंग खुलासे

पायल मलिक, अरमान मलिक की पहली पत्नी हैं जो बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो गई हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Payal Malik

Payal Malik( Photo Credit : social media)

Advertisment

Payal Malik On Polygamy: यूट्यूबर कपल अरमान मलिक और उनकी दो पत्नी काफी चर्चा में हैं. इन दोनों को फिलहाल ओटीटी पर 'बिग बॉस सीजन 3' में देखा जा रहा है. हालांकि, अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो से बाहर हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अरमान, पायल और कृतिका को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. बिग बॉस को भी इन तिकड़ी को शो में लाने के बाद बहुपत्नी विवाह को सपोर्ट करने के आरोप लगे थे. इन आरोपों को लेकर पायल मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

ये भी पढ़ें- Sarwat Gilani: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के शॉकिंग खुलासे, मां बनने के बाद अपने ही बच्चे को मार देना चाहती थी

दो-दो शादियां समाज पर धब्बा हैं
बिग बॉस में अरमान मलिक के आने के बाद शो के मेकर्स और अरमान पर पॉलीगेमी (बहुपत्नी विवाह) को प्रमोट करने का आरोप लगा था. इस पर पायल ने मीडिया के सामने कहा कि, वो तीनों इस चीज को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते हैं. पायल ने कहा कि उन्होंने भले कृतिका को अपने पति की दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है. वो एक परिवार की तरह खुश रहते हैं लेकिन किसी के लिए भी ये स्वीकार्य नहीं है. हम लोग किसी पॉलिगेमी को सपोर्ट और प्रमोट नहीं करते हैं. ये समाज के लिए एक बुरी चीज है. 

अरमान की दूसरी शादी के बाद छोड़ गई थीं पायल
पायल मलिक ने यह भी बताया कि जब उन्हें पता चला कि अरमान ने दूसरी शादी कर ली है तो उन्होंने उसे छोड़ दिया था. हालातों को देखकर उन्होंने कृतिका और अरमान को अपनाया और फिर वो अपने बेटे के साथ लौट आईं. पायल ने स्वीकार किया कि वह अपने प्यार और बेटे के लिए अरमान के साथ रह रही हैं. 

क्या है अरमान मलिक का असली धर्म
पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर चल रहे दावों को भी खारिज किया है. उन्होंने बताया कि, अरमान मलिक ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है बल्कि वह हिंदू हैं और जाट परिवार से हैं. उन्होंने चार शादियों के लिए इस्लाम नहीं अपनाया था. पायल ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया. 

कौन है अरमान की लीगल पत्नी
पायल मलिक ने अरमान की दूसरी शादी को गैरकानूनी भी बताया. उन्होंने कहा कि, अरमान और कृतिका की दूसरी शादी गैरकानूनी है लेकिन हम परिवार के तौर पर खुश हैं और साथ हैं. पायल ने खुद को अरमान की लीगल वाइफ भी बताया. 

Source : News Nation Bureau

कृतिका मलिक बॉलीवुड न्यूज Armaan Malik Payal Malik Bigg Boss Ott 3 बिग बॉस अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 पायल मलिक Bollywood News Kritika Malik
Advertisment
Advertisment
Advertisment