/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/20/sana-sultan-sana-makbul-65.jpg)
Sana Sultan, Sana Makbul ( Photo Credit : Social Media)
Bigg Boss Ott 3 Contestants: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का इंतजार अब बस कुछ ही घंटो का बचा है. 21 जून को बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन जियो सिनेमा पर प्रीमियर किया जाएगा. शो को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करने वाले हैं. वहीं, अब एक-एक करके शो के कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठ रहा है. दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' यानी चंद्रिका दीक्षित (Chandrika dixit), रैपर नैज़ी (Naezy), साई केतन राव (Sai Ketan Rao) के बाद अब दो और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है. बिग बॉस में इस बार एक ही नाम की दो हसीनाएं एंट्री लेंगी, जिनके बीच जुबानी जंग के साथ ही फैशन की जंग भी देखने को मिल सकती है.
सना मचाएंगी बिग बॉस में धमाल
टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आने वाली हैं. उन्होंने 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे कई शोज किए हैं. वहीं, एक और सना है जो बिग बॉस के घर में धमाल मचाएंगी, जी हां ये सना सुल्तान हैं जो पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा हैं. सना सुल्तान (Sana Sultan) को कई म्यूजिक वीडियोज में देखा गया है. ये दोनों हसीनाएं स्टाइल के मामले काफी आगे हैं, जैसा कि दोनों की तस्वीरों में साफ देखने को मिलता है. जियो सिनेमा ने दोनों एक्ट्रेस का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है. हालांकि दोनों का नाम रिवील नहीं किया गया है. लेकिन दोनों कि झलक देखने के बाद फैंस ने ये अंदाजा लगा ही लिया है कि ये दोनों सना शो में तहलका मचाने वाली हैं.
कौन हैं BB OTT के 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स?
अनिल कपूर के शो में आने वाले सेलेब्रिटीज में साई केतन राव, पौलोमी पोलो दास, सना सुल्तान, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, नैजी, नीरज गोयत, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मलिक और मुनीषा खतवानी शामिल हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस की फोटोज वायरल हो रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी ये घर उतना ही खूबसूरत, आलीशान और लग्जूरियस नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: टीवी की ये 'नागिन' अनिल कपूर के शो में लेगी एंट्री? हॉट लुक से इंटरनेट पर मचाती है बवाल
Source : News Nation Bureau