New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/lovekesh-kataria-naezy-63.jpg)
Lovekesh, Kataria Naezy ( Photo Credit : @JioCinema)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Lovekesh, Kataria Naezy ( Photo Credit : @JioCinema)
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी ज्यादा मजेदार होते जा रहा है. शो से नीरज और पायल मलिक के बाद अब पौलमी दास (Poulomi Das) का भी एलिमिनेशन हो गया है. इन सबके बीच शो में सभी कंटेस्टेंट अपने गेम को मजबूत करने और एक-दूसरे से आगे निकलने में लगे हुए हैं. अब तक घर में कोई दोस्त, तो कोई दुश्मन भी बन चुके हैं. वहीं अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में रैपर नेजी (Naezy) और लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्यों भिड़े लव और नेजी?
लेटेस्ट एपिसोड में लव और नेजी ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर जहर उगला. नोबत एक-दूसरे पर हाछ उठाने तक आ गई थी. दरअसल, नेजी, विशाल पांडे (Vishal Panday) और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत कर रहे थे लेकिन तभी लवकेश कटारिया उनके बीच बोल पड़े, जिससे नेजी का पारा चढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद लवकेश कटारिया कहते हैं- 'पाड़ कर फेंक दूंगा'तो वहीं नेजी ने भी जवाब दिया, 'औकात है क्या तेरी.' हालांकि सना मकबूल, विशाल पांडे और बाकी कंटेस्टेंट्स ने नेजी और लवकेश कटारिया के बीच आकर मामला सुलझाने की कोशिश की.
Naezy ne dikhaya apna naya roop. Kya Lovekesh kar payenge handle?
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.@NaezyTheBaA @loveutuber #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/evnnEzTLOR
— JioCinema (@JioCinema) July 5, 2024
इन कंटेस्टेंट से लड़ चुके हैं लवकेश
बता दें 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) आए दिन किसी ना किसी के साथ बहस करते या फिर लड़ते नजर आते हैं. नेजी से पहले भी वो अरमान मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन से लड़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा बता दें, इस बार शो में मिड वीक एविक्शन में पौलोमी दास और मुनीषा खटवानी बॉटम 2 में थे. लवकेश कटारिया इस बार 'बाहरवाले बने हुए हैं, ऐसे में बिग बॉ ने उन्हें फैसला लेने को कहा और लवकेश ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए पौलोमी को घर से बेघर कर दिया. लेकिन यूजर्स उनके इस फैसले को गलत बता रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Poulomi Das: रंग को लेकर ट्रोल हुईं बिग बॉस OTT 3 फेम पौलमी दास, मिले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
Source : News Nation Bureau